जावरा/रतलाम। अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ प्रशासन लगता है अब पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया है। गांव-गांव में सर्चिंग की जा रही है। अवैध शराब बिक्री वाले तमाम स्थान खंगाले जा रहे है और लगातार अवैध शराब पकड़ी जा रही है। जिले की पुलिस ने एक लाख से ज्यादा कीमत की शराब पकडऩे में सफलता हासिल की है। जिले में पुलिस ने 363 लीटर अवैध शराब जब्त की जिसमें रावटी पुलिस ने 72 लीटर, आलोट पुलिस ने 40 लीटर, ताल पुलिस ने 45 लीटर तथा दीनदयालनगर थाना रतलाम पुलिस ने 51 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी है तो वहीं अलग-अलग जगह से 656 रुपए के क्वार्टर भी बरामद किए।
जिले में अवैध शराब की बिक्री को लेकर दैनिक अग्निपथ ने लगातार खबरें प्रकाशित की। खास तौर पर जावरा व आसपास के इलाकों में शराब माफिया द्वारा डायरी के माध्यम से गांव-गांव शराब की अवैध बिक्री को बढ़ावा देने और आबकारी व पुलिस विभाग की मिली भगत को उजागर किया। इसको लेकर कलेक्टर ने भी सहायक आबकारी अधिकारी को नोटिस जारी किया था। इसके बाद असर देखने को मिला और जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई।
इसके तहत आलोट पुलिस ने हाथभट्टी की महुआ शराब जब्त भी की है। जिसमें सुंदरपुरा से 10 लीटर, रीछा से 10 लीटर, धापना फंटा यात्री प्रतीक्षालय के सामने से 10 लीटर, भोजाखेड़ी खाल पुलिया कमलाखेड़ी रोड से 10 लीटर, ताल पुलिस ने कोट कराडिया फंटा लसुडिया सूरजमल ताल रोड से 21 क्वार्टर देशी प्लेन, सेमलिया पुलिया के पास से 45 क्वार्टर, पांच बोतल बीयर, रेलवे फाटक के पास कम्माखेड़ी से हाथभट्टी की 15 लीटर, सोयाबीन प्लांट के सामने चापलाखेड़ी से 25 क्वार्टर मसाला, नेगरून स्कूल के पास से दो अलग-अलग लोगों से तीस लीटर, बरखेड़ा पुलिस ने मजनपुर फंटा रजला से दो लोगों को बाइक पर शराब ले जाते हुए पकड़ा है। इनके पास से 329 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की गई।
रावटी पुलिस ने छापरिया डामर से 9 लीटर, भेरूघाटी से 15 लीटर, नायन भेरुपाड़ा रोड से 32 लीटर, खेरियापाड़ा से 15 लीटर, औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने जुलवानिया से 10 लीटर, सज्जनमिल गेट के पास से 10 लीटर, दीनदयालनगर पुलिस रतलाम ने ईंट कारखाना के पास पलसोड़ी से 10 लीटर, मोतीनगर से 35 क्वार्टर देशी प्लेन, महुड़ीपाड़ा पलसोड़ी से 10 लीटर, राजपुरा धबाईपाड़ा से 11 लीटर।
वहीं रतलाम नगर के स्टेशन रोड थाने की पुलिस नूरीनगर ऊंकालारोड से 20 क्वार्टर देशी प्लेन, ईटावा माताजी फंटा सालाखेड़ी से 35 क्वार्टर देशी प्लेन, भक्तन की बावड़ी से देशी दुबारा प्लेन 4 क्वार्टर, देशी मसाला आठ क्वार्टर, 5 लीटर कच्ची शराब, कालूखेड़ा पुलिस ने 15 क्वार्टर देशी शराब, रणायरा के रास्ते चिकलाना से 25 क्वार्टर, शिवगढ़ पुलिस ने परनाला रोड फंटा शिवगढ़ से 11 लीटर, शिवगढ़ रावटी रोड ढाबे के सामने से 18 क्वार्टर देशी प्लेन, राजापुरा रेस्ट हाउस के पास से 10 लीटर शराब जब्त की।
सैलाना पुलिस ने भीलों की खेड़ी से 12 लीटर, अडवानिया फंटा से 10 लीटर, भेरुघाटी पुलिया के पास से 8 बीयर सहित प्लेन शराब के 10 क्वार्टर, सरवन पुलिस ने भाटखेड़ी से 20 क्वार्टर, आम्बापाड़ा से हाथभट्टी की 10 लीटर शराब पकड़ी।
बाजना पुलिस ने झरनिया ऊंकाला से 13 लीटर, मानपुरा से 12 लीटर, खेरदा से 12 लीटर, रिंगनोद पुलिस ने सुजानपुरा रोला से 16 क्वार्टर देशी प्लेन, शक्करखेड़ी के पास आठ लेनरोड से 30 क्वार्टर, पिपल्याजोधा से 8 लीटर। सरसोदा रोड ढोढर से 5 लीटर, परवलिया से देशी प्लेन के चार क्वार्टर, दो बीयर, हाथभट्टी की 10 लीटर, चार केन लेमाउंड बीयर जब्त की।
बिलपांक पुलिस ने सरवनजागीर से 10 क्वार्टर देशी दुबारा, 5 क्वार्टर देशी मसाला, ईटावा माताजी से दस लीटर, नलकुई से 18 क्वार्टर देशी प्लेन, बदनारा रोड से 9 लीटर, भाटीबड़ोदिया से 8 लीटर फोरलेन सिमलावदा से 20 क्वार्टर, बिरमावल मऊरोड से 13 क्वार्टर लाल व 10 क्वार्टर सफेद, यात्री प्रतीक्षालय के सामने से 20 क्वार्टर, ढिकवा से 24 क्वार्टर, बम्बोरी से 10 क्वार्टर, लुनेरा हाथभट्टी की 7 लीटर, भुवानीपाड़ा माताजी से 20 क्वार्टर लाल, 15 प्लेन,पिपलौदा पुलिस ने धामेड़ी बसस्टेंड से 25 क्वार्टर, जावरा शहर ने 8 लीटर, 50 क्वार्टर, जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने 35 क्वार्टर, जब्त कर 34 आबकारी एक्ट के तहत अलग-अलग अपराध दर्ज किया है।
पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध शराब माफियाओं पर की जा रही कार्यवाही से आमजन और इस शराब से पीडि़त परिवार खुश है लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई से तो ऐसा लगता है कि अब भी कार्यवाही में कोताही बरती जा रही है।