मांगें पूरी करने की ओर नहीं सरकार का ध्यान, कर्मचारियों ने उतारे कपड़े

आंदोलन तेज: पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा सदस्यों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

बडऩगर, अग्निपथ। अपनी मांगों के पूरा होने के लंबे इंतजार और लगातार हड़ताल पर रहने के बाद भी सरकार के ध्यान नहीं देने से प्रदेश के पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ रहा है। इसके चलते अपने आंदोलन को तेज करते हुए गुरुवार को विभाग के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने अपने कपड़े उतारकर विरोध जताया। उन्होंने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।

जनपद पंचायत बडऩगर संयुक्त मोर्चा के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का आंदोलन जोर पकड़ता नजर आ रहा है। मोर्चा के धर्मेन्द्र हाड़ा ने देते बताया कि पंचायत के सचिव, सहायक सचिव, जनपद एवं जिला पंचायत के कर्मचारी तथा मनरेगा एवं संविदा के अन्य अधिकारी-कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन तकालल के लिये लामबंद है।

शासन द्वारा जायज मांगों के निराकरण न करने पर पंचायत के अधिकारी/कर्मचारियों को अद्र्धनग्न होकर प्रदर्शन के लिये विवश होना पड़ा व मांगो के शीघ्र निराकरण की अपील की गई। ज्ञातव्य है कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल से ग्रामीण स्तर पर निवासरत अंतिम व्यक्ति अपनी मुलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान हो रहे है। विकास कार्य बंद पड़े है, ग्राम पंचायतों में अव्यवस्था का आलम है। कर्मचारियों का आरोप है कि इसके बावजूद पंचायत कर्मचारियों की जायज मांगों पर शासन का सकारात्मक रूख सामने नहीं आया है।

Next Post

मांगों को लेकर तहसील पेंशनर्स संघ ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Thu Jul 29 , 2021
नलखेड़ा। पेंशनर्स भी अपनी विभिन्न मांगें पूरा होने से परेशान हैं। तहसील पेंशनर्स संघ नलखेड़ा ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम गुरुवार को एक ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार के रीडर रामचंद्र गायरी को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश के 4 लाख 50 हजार पेंशनर्स परिवार वर्तमान […]