उज्जैन,अग्निपथ। इंदौर रोड पर एचपी गैस के गोदाम में चोरों ने धावा बोल दिया। चार ताला तोडक़र करीब पांच लाख रुपए की गैस भरी टंकी चुरा ले गए। गुरुवार सुबह वारदात का पता चलने पर एजेंसी संचालक ने नानाखेड़ा थाने में केस दर्ज कराया है।
वेदनगर निवासी विनोद पिता बालकिशन चौहान एचपी की शक्ति गैस के नाम से एजेंसी है। उनका ग्राम मेडिया में तपोभूमि के पास गोदाम है, जिसमें 600 टंकी रखी थी। बुधवार रात चौकीदार प्रकाश मालवीय मां के बीमार होने पर सामने स्थित घर गया था। मौका देख चोरोंं ने धावा बोला और गोदाम के दोनों गेट के ताले तोडक़र गैस भरी 223 टंकी चुरा ले गए।
गुरुवार सुबह गोदाम पहुंचे चौकीदार मालवीय ने घटना का पता चलते ही चौहान को सूचना दी। उन्होंने गोदाम चेक किया, 377 टंकी गोदाम में और परिसर में बिखरी मिली, लेकिन करीब पांच लाख रुपए कीमत की 223 टंकी नहीं मिलने पर अज्ञात चोर के खिलाफ नानाखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
लोडिंग वाहन से आए थे चोर
मामले की जांच के लिए सीएसपी वंदना चौहान व टीआई ओपी अहिर घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने चौकीदार से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। तय है कि चोर बड़े लोडिंग चौपहिया से वारदात कर गए। पुलिस अब टोल नाके के साथ मार्ग में लगे निजी कैमरों के फुटेज भी खंगालने में जुट गई है।
गोदाम में नहीं लगे कैमरे
एजेंसी संचालक चौहान ने बताया गोदाम में सीसी टीवी कैमरे नहीं लगाए, लेकिन तपोभूमि चौराहे पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कैमरे लगे हंै वह भी बंद होने से चोरों का सुराग नहीं मिल सका। उन्होंने कहा 1997 में भी गोदाम से कंजर गिरोह 50 टंकी चुरा ले गया था, जो बाद में बरामद हो गई थी।