रविवार और सोमवार को भी यही व्यवस्था, चारधाम से हरसिद्धि महाकाल धर्मशाला के पीछे से होते हुए शंख द्वार से मिलेगा प्रवेश
उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर में हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन ने पांच दिन मंथन करते हुए शनिवार, रविवार और सोमवार को नई दर्शन व्यवस्था तय की है। आज शनिवार से यह व्यवस्था तीन दिन के लिए लागू हो जाएगी।
शनिवार, रविवार एवं सोमवार को भगवान महाकाल के दर्शन हेतु प्रवेश व निर्गम की व्यवस्था चारधाम मंदिर के रास्ते से रहेगी। श्रावण सोमवार को प्री बुकिंग के माध्यम से दर्शन होंगे और 250 रुपए शीघ्र दर्शन काउंटर बंद रहेंगे।
महाकालेश्वर मंदिर में पिछले दिनों हुए भगदड़ के बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन ने नई व्यवस्था तय की है। आज से श्रद्धालु हरिफाटक की चौथी भुजा से चारधाम पार्किंग तक आयेंगे। पार्किंग से हरसिद्धि चौराहा, महाकाल धर्मशाला के पीछे से होते हुए शंख द्वार से फेसिलिटी सेन्टर में प्रवेश कर भगवान के दर्शन करेंगे। निर्गम रूद्र सागर की ओर चार धाम से ही रहेगा। महाकाल घाटी और बेगमबाग मार्ग पर दर्शनार्थियों का आवागमन निषेध रहेगा।
प्रसाद काउंटर एवं जूता स्टैंड चार धाम पर
प्रसाद विक्रय काउन्टर एवं जूता स्टैंड आदि हेतु काउन्टर चार धाम पार्किंग के सामने बनाये गये है तथा हारफूल इत्यादि की दुकानें त्रिवेणी संग्रहालय मार्ग पर रहेंगी। इसी प्रकार पुजारी, पुरोहित, पत्रकार, ड्यूटीरत कर्मचारी, अधिकारियों की प्रवेश व्यवस्था गेट नं. 4 से रहेगी। सोमवार को सामान्य प्रोटोकाल व रुपये 250 शीघ्र दर्शन काउन्टर बन्द रहेंगें।
सोमवार को प्रात: 5 से दोपहर 1 बजे तक दर्शन
श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण भाद्रपद माह के प्रत्येक सोमवार हेतु श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था निर्धारित की गई है। श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को प्रात: 5 से दोपहर 1 बजे तक और सायं 7 से रात्रि 9 बजे तक भगवान महाकाल के सामान्य दर्शन प्रीबुकिंग के माध्यम से ही होंगे। कलेक्टर आशीषसिंह ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे प्रीबुकिंग कराकर कोविड प्रोटोकॉल के तहत वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट या 48 घण्टे पूर्व की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाकर निर्धारित दर्शन स्लॉट में ही दर्शन हेतु आयें ।
बिना बुकिंग के दर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकेगी। श्रावण माह में सोमवार को छोडक़र अन्य दिनों मंगलवार से रविवार तक भस्मार्ती के पश्चात सामान्य श्रद्धालुओंं के लिये भगवान महाकाल के दर्शन हेतु प्रवेश प्रात: 5 से रात्रि 9 बजे तक प्रीबुकिंग के माध्यम से होंगे। इस दौरान शीघ्रदर्शन 250 रुपए टिकिट काउन्टर चालू रहेंगे।
सवारी वाले दिन 1 बजे बाद सभी मार्ग बंद
सवारी के दौरान सभामंडप में प्रवेश वर्जित रहेगा। सवारी में केवल कहार, पुजारी और पुलिस, महाकाल मंदिर के 5 कर्मचारी रहेंगे। सवारी मार्ग में सजावट हेतु अन्य बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा। रामघाट व सवारी मार्ग में आमजन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, रामघाट पूजन स्थल पर केवल पुजारी-पुरोहित ही रहेंगे। श्रावण-भाद्रपद माह के प्रत्येक सोमवार को दोपहर 1 बजे के बाद मन्दिर की ओर आने-जाने के मार्ग बन्द कर दिये जायेंगे।