उज्जैन। अनाज तिलहन संघ के चुनाव को लेकर दो गुटों के बीच कड़े मुकाबला होता है। इस बार तीसरा मोर्चा सामने आ गया है। इस तीसरे गुट का नाम महामंगल पैनल रखा गया है। लोकेंद्र गोस्वामी ने बताया कि महामंगल पैनल के नाम से उनका गुट चुनाव में खड़ा होगा। उनके गुट के 21 लोगों के नाम की सूची भी उन्होंने जारी की है।
सभी सदस्यों से बात करने के बाद नाम की लिस्ट बनाई गई है। 21 सदस्य के बीच अभी सलाह -मशविरा चल रहा है। फायनल सूची सोमवार को जारी की जाएगी। उनका दावा है कि अधिकांश सदस्य चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं। उधर शुक्रवार को चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए प्रदीप बदनोरे अनाज तिलहन संघ के कार्यालय पहुंचे। यहां निवृतमान अध्यक्ष मुकेश हरभजनका, निमेष अग्रवाल,अमर अग्रवाल समेत अन्य सदस्यों के साथ सलाह मशविरा किया।
मुकेश हरभजनका ने बताया कि चुनाव अधिकारी के साथ चर्चा की गई है। उन्हें आवश्यक दस्तावेज सौंप दिए गए हैं। मतदाता सूची सोमवार को सौंप दी जाएगी। इसके बाद चर्चा करने के बाद चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। चुनाव 18 अगस्त को होंगे।
दो साल से गेट की सुध नहीं ली
फाजलपुरा गेट खोलने को लेकर अनाज व्यापारियों में दो मत हो गए हैं। गुरुवार को निवृत्तमान अध्यक्ष मुकेश हरभजनका ने मंडी सचिव को गेट खोलने को लेकर ज्ञापन दिया था। आज मंडी के कुछ व्यापारियों ने इस ज्ञापन को लेकर सवाल किया है। मंडी के वरिष्ठ व्यापारी हजारीलाल मालवीय का कहना है कि दो साल से हरभजका को गेट खुलवाने की याद नहीं आई। अब पद छोडऩे के बाद ज्ञापन देकर राजनीति कर रहे हैं। यह गलत परंपरा है।
शुल्क जमा करने की तारीख बढ़ी
अनाज तिलहन संघ ने सदस्यता शुल्क को जमा करने की तारीख दो दिन के लिए आगे बढ़ा दी है। चुनाव अधिकारी के साथ चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में हजारीलाल मालवीय ने बताया कि कई सदस्य फीस जमा नहीं कर पाए थे। इसलिए शुक्रवार और शनिवार तक फीस जमा करने की तारीख बढ़ाई गई है। ताकि सभी सदस्य अपनी-अपनी फीस जमा कर सकें। इसके चलते 500 से ज्यादा सदस्य हो गए हैं और ये चुनाव में मतदान करेंगे। यानी पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 70 से ज्यादा सदस्य इस बार चुनाव का रुख पलटने में अहम भूमिका निभाएंगे।