परिवार को घर में बंद कर ले गए थे 45 तोला सोना
उज्जैन,अग्निपथ। ढाबला हर्दू में कारोबारी के घर लाखों के जेवरात चुराने वालों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। कारोबारी के यहां वारदात करीब 8 पारदियों ने की थी, जिनमें से तीन पंवासा के है। पुलिस मामले का जल्द खुलासा करेगी।
आगर रोड स्थित ढाबला हर्दू निवासी वेयर हाऊस संचालक व खाद बीज के व्यापारी महेश जायसवाल के घर 15 जून की रात चोरों ने धावा बोला था। पीछे खिडक़ी की ग्रिल तोडक़र घुसे चोर परिवार को घर में कैद कर अलमारी में से 45 तोला सोना और दुकान में से एक लाख रुपए ले उड़े थे।
माकड़ोन पुलिस ने अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर खोजबीन की तो पारदियों की भूमिका मिली। इस पर पुलिस ने संदिग्धों को गिरफ्त में लिया। पता चला वारदात में पंवासा क्षेत्र के तीन बदमाश भी शामिल थे। इस पर टीम ने माधवनगर व पंवासा पुलिस के साथ मिलकर चिन्हित बदमाशों को दबोच लिया। सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से आधा माल भी बरामद कर लिया है। पूरी जब्ती के बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी।
कई वारदातों का हो सकता पर्दाफाश
सर्वविदित है कि ढाबला हर्दू की तर्ज पर माकड़ोन में पांच दुकानों पर धावा बोला गया था। राघवी में भी चोरियां हुई थी और इंगोरिया में भी वारदात हुई थी। सभी मामलों में पुलिस खोजबीन कर रही है, लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिला। पारदी गिरोह के पकड़ाने पर पुलिस को अन्य वारदातों के भी खुलासा होने की उम्मीद है।
इनका कहना
ढाबला हर्दू में हुई घटना में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है। जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे। -डॉ. रवींद्र वर्मा, एएसपी