प्लॉट के नाम पर लाखों हड़पने वाले ने फिर दिया झांसा

चेक बाउंस होने पर ठगाए लोग पहुंचे थाने, जांच शुरू

उज्जैन,अग्निपथ। इंदौर के प्रापर्टी ब्रोकर के खिलाफ एक दर्जन लोगों ने चिमनगंज थाने में शिकायत की है। आरोप लगाया कि प्लाट के नाम पर लाखों रुपए लेकर धोखा दिया और पुलिस के हस्तक्षेप पर चेक दे दिए, लेकिन वह भी बाउंस हो गए। पुलिस मामले की जांच के बाद केस दर्ज कर सकती है।

पुलिस के मुताबिक इंदौर निवासी विशाल सिंह गौड़ ने छोटी मायापुरी के पास निर्माणाधीन कॉलोनी में एक दर्जन लोगों से प्लाट बुक कर 11 हजार से 1.50 लाख रुपए तक ले लिए। कइयों को उसने मकान बनाकर भी देने का वादा कर दिया। तय समय पर प्लाट का कब्जा नहीं मिलने पर कुछ माह पहले लोगों ने थाने में शिकायत कर दी थी।

इस पर विशाल ने सभी को चेक दे दिए थे, लेकिन तय समय पर जब लोगों ने चेक लगाए तो बाउंस हो गए। इस पर पीडि़तों ने गुरुवार रात फिर शिकायत कर दी। मामला सामने आने पर एसआई विकास देवड़ा ने जांच शुरू की है। धोखाधड़ी के प्रमाण मिलने पर केस दर्ज हो सकता है।

नोटिस के साथ शिकायत भी

खास बात यह है कि चेक बाउंस होने पर कई लोगों ने विशाल को कोर्ट का नोटिस भी भेज दिया। कुछ केस लगाने की तैयारी कर रहे है। बावजूद उन्होंने थाने में भी आवेदन दे दिया। यही वजह है कि पुलिस जांच कर रही है कि जिन लोगों ने नोटिस नहीं दिया उनकी शिकायत को छोड़ शेष के मामले में कार्रवाई करेगी।

Next Post

ढाबलाहर्दू में लाखों की चोरी करने वाले पंवासा के निकले, आठ धराए

Fri Jul 30 , 2021
परिवार को घर में बंद कर ले गए थे 45 तोला सोना उज्जैन,अग्निपथ। ढाबला हर्दू में कारोबारी के घर लाखों के जेवरात चुराने वालों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। कारोबारी के यहां वारदात करीब 8 पारदियों ने की थी, जिनमें से तीन पंवासा के है। पुलिस मामले […]