उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर के बाहर शुक्रवार को तिलक लगाने वाले युवकों के बीच विवाद हो गया। एक ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि महाकाल मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं को तिलक लगाने और हाथ में धागा बांधने वाले दिनभर घूमते रहते है। शुक्रवार को गौंड बस्ती में रहने वाला प्रमोद पिता माधवराव पंवार श्रद्धालु को तिलक लगाने पहुंचा था। उसी दौरान बलराम सोलंकी उसके पास आया और कहा कि मेरी किस्मत का तू क्यों ले रहा है। इस बात पर दोनों के बीच विवाद होने लगा।
श्रद्धालु तो चला गया, लेकिन बलराम ने प्रमोद को चाकू मार घायल कर दिया। चाकू लगने पर प्रमोद शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा, जिसे उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चाकू का घाव अधिक नहीं होने पर प्राथमिक उपचार किया गया।
वहीं मामले में बलराम के खिलाफ धारा 324 का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। विदित हो कि महाकाल मंदिर के बाहर पूर्व में भी कई विवाद हो चुके है। कुछ साल पहले दुकानदारों के बीच विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। वहीं एक दुकानदार ने बच्चे के हाथ से तस्वीर गिरने पर उसके पिता की हत्या कर दी थी।
बच्चों में भी चले चाकू
महाकाल थाने की शिकारी गली में भी शुक्रवार को बच्चों के बीच चाकूबाजी हो गई। रेहान पिता निजामुउद्दीन नागौरी (14) को उसके हमउम्र बच्चे ने चाकू मार दिये। घायल को जिला अस्पताल उपचार के लिये ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई। पुलिस ने मामले में अदम चेक की कार्रवाई की है।