एक सप्ताह में बंद कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
उज्जैन, अग्निपथ। कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए कलेक्टर ने शुक्रवार की शाम को ताबड़तोड़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ले डाली। उन्होंने अधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर कोविड अस्पतालों की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने को कहा।
जिले में अभी तक तीन मरीज कोरोना के आ चुके हैं। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसी को देखते हुए शुक्रवार की शाम को कलेक्टर आशीषसिंह ने बृहस्पति भवन में स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल, सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा, डॉ. रौनक एलची, डॉ. एचपी सोनानिया चरक और माधव नगर के प्रभारियों सहित कोरोना से जुड़े हुए डॉक्टर्स की बैठक ली।
जानकारी में आया है कि कलेक्टर ने माधव नगर और चरक अस्पताल की कोरोना से संबंधित बंद व्यवस्थाओं को एक सप्ताह में दुरुस्त करने के निर्देश प्रदान किए हैं। हालांकि यह बैठक गुप्त रखी गई थी। ताकि लोगों में भय का वातावरण न फैल सके।
मास्क नहीं लगाने वालों पर हो कार्रवाई
कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने के बाद शहर के लोग लापरवाह हो गए हैं। शहर में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी बिना मास्क के लोगों से मेलजोल बढ़ा रहे हैं। इसके साथ की सोशल डिस्टेंसिंग तो हो ही नहीं रही है। ऐसा करना कोरोना की तीसरी लहर को आमंत्रित कर रहा है। ज्ञातव्य रहे कि महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर के चलते बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं। ऐसे में शहर में फिर से जिला प्रशासन को मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई शुरू करना चाहिए।