लाइट-साउंड-फाउंटेन के जरिए लेजर शो की तैयारी, तीन प्रमुख कंपनियों से चर्चा
उज्जैन, (उदयभानसिंह चंदेल) अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित रुद्रसागर में जल्दी ही नया प्रयोग शुरू होने वाला है। यहां पर लाइट-साउंड-फाउंटेन के साथ लेजर शो के जरिए उज्जयिनी का वैभव बताने की योजना है। योजना को अंतिम रूप देने के लिए तीन कंपनियों से कलेक्टर की चर्चा शुरू हो गई है।
महाकाल क्षेत्र के विकास की योजना के तहत यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। जिसके तहत रुद्रसागर का विकास कर यहां पर लेजर शो शुरू किया जाना है। इस शो में उज्जयिनी से जुड़ा धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक इतिहास बताया जाएगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर के अलावा सभी दर्शनीय धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल आदि का भी वर्णन किया जाएगा। शो के लिए कलेक्टर आशीष सिंह की ओरछा, अयोध्या और अक्षरधाम मंदिर में लेजर शो आयोजित कर रही कंपनियों से चर्चा चल रही है। माना जा रहा है कि रुद्रसागर क्षेत्र का विकास कार्य पूरा होते ही शो शुरू हो जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह के मुताबिक शो का मुख्य उद्देश्य उज्जैन आने वाले बाहरी श्रद्धालुओं को शहर में रोकना है। लेजर शो को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने की तैयारी है। शो देखने के आकर्षण में बाहर से आने वाले श्रद्धालु शहर में रात रुकेंगे। जिससे यहां का पर्यटन, व्यापार-व्यवसाय भी बढ़ेगा।