आज से चारधाम हरसिद्धि मंदिर से श्रद्धालुओं को मिलेगा महाकाल दर्शन के लिए प्रवेश

शनिवार शाम को कलेक्टर-एडीएम ने किया निरीक्षण, बेरिकेड्स दुरुस्त करवाए

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को दर्शन व्यवस्था पूर्ववत चलती रही लेकिन आज रविवार और कल सोमवार को दर्शन व्यवस्था चारधाम हरसिद्धि मंदिर से की जाएगी। श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर आज से यहीं से प्रवेश व्यवस्था कलेक्टर द्वारा सुनिश्चित की गई है। अधिकारियों के दल ने शनिवार की शाम को दर्शन व्यवस्था का अवलोकन किया।

शनिवार को पिछले दिनों की अपेक्षा कम संख्या में श्रद्धालुओं के उमडऩे के कारण चारधाम हरसिद्धि मंदिर से दर्शन करवाने की व्यवस्था को निरस्त करना पड़ा था क्योंकि अपेक्षाकृत कम संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन को आए थे, ऐसे में यहां से प्रवेश व्यवस्था को आधा घंटा चालू रखकर पूर्ववत दर्शन व्यवस्था लागू कर दी गई थी। लेकिन शनिवार की शाम को कलेक्टर आशीषसिंह, एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ल, एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी, सहायक प्रशासक पूर्णिमा सिंघी, सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल सहित अन्य अधिकारियों ने मंदिर की दर्शन व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होंने पैदल भ्रमण कर चारधाम मंदिर से लेकर शंख द्वार तक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। यहां पर बेरिकेड्स व्यवस्था को भी कलेक्टर ने बदलवा कर सही करवाया। मंदिर के अंदर की दर्शन व्यवस्था का भी उन्होंने जायजा लिया।

तिलक लगाने वाले बच्चों को पकड़ा

महाकालेश्वर मंदिर के बाहर अनाधिकृत रूप से श्रद्धालुओं को तिलक छापे लगाने के लिए बच्चे खड़े रहते हैं। आने जाने वाले श्रद्धालुओं को जबरन तिलक लगाने का प्रयास करते हैं। श्रावण मास को देखते हुए शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम एएस सिद्दकी के मार्गदर्शन में पहुंची। टीम की अमृता सोनी ने बच्चों को पकड़ कर उनके माता पिता को बुलवा कर समझाइश दी।

Next Post

शहर में एक दिन छोडक़र मिलेगा पानी

Sat Jul 31 , 2021
गंभीर बांध के अलावा गऊघाट, साहेबखेड़ी से पानी लेकर करेंगे सप्लाय उज्जैन, अग्निपथ। बारिश के सीजन में भी शहर में दो दिन छोडक़र पानी देने का फैसला बदल दिया गया है। गंभीर बांध में पर्याप्त पानी नहीं होने के बावजूद सोमवार से शहर में दो दिन के बजाए एक दिन […]