शिप्रा लिंक परियोजना के लोकार्पण पर किया था दावा नहीं रहेगा जल संकट: त्रिवेदी
उज्जैन। चार माह से पीने के पानी की समस्या से ग्रसित उज्जैन वासियों के लिए शनिवार को 3 बजे नर्मदा शिप्रा लिंक योजना के त्रिवेणी स्थित पंप हाउस का कांग्रेसियों ने घेराव कियाष उनकी मांग थी कि प्रतिदिन जल प्रदाय किया जाए। कार्यक्रम का आयोजन दौलत गंज सराफा एवं महाराज वाडा कार्तिक चौक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था।
उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम की संयोजिका माया राजेश त्रिवेदी ने बताया कि सन 2013 में नर्मदा शिप्रा लिंक परियोजना का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता के सन्मुख एवं विभिन्न विज्ञापनों में घोषणा की थी की शिप्रा भी कल कल करते हुए बहेगी एवं उज्जैन में कभी जल संकट नहीं आएगा लेकिन आज चार माह से उज्जैन नगर की जनता पानी के लिए लगातार परेशान हो रही है। कांग्रेस जनों ने प्रतिदिन जल प्रदाय करने की मांग करते हुए एवं आगे जल संकट ना हो घोष मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार तत्काल व्यवस्था बनाने की मांग करते हुए ज्ञापन पत्र दिया। ज्ञापन पीएचई के अधिकारी संतोष दायमा एवं थाना प्रभारी आरएस बर्डे ने लिया ।
कार्यक्रम का संचालन दौलत गंज सराफा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुजीब भाई सुपारी वाला ने किया । ज्ञापन पत्र का वाचन महाराज बड़ा कार्तिक चौक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित श्रवण शर्मा ने किया । आभार अनवर ताज ने व्यक्त किया।
घेराव कार्यक्रम को प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाफिज कुरेशी, अखिल भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हेमंत सिंह चौहान ,पूर्व शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष असलम लाला, मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष विक्रम सिंह पटेल, युवा नेता आशफान खान, नीलेश सांघी, संजय आंजना विनायका, अनिल देवधर, पप्पू बोरासी, डॉक्टर नागवंशी , आसिफ कुरैशी, हिमांशु शुक्ल, बाबूलाल लश्करी, इसाक पठान, आलम लाला ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में तेजकरण परमार, उमेश यादव, गीता यादव, सीमा यादव, इमरान शाह, पंकज सोलंकी, सुनील, चौधरी दीपक , बाला, विक्की मराठा, विकास मालवीय, आसिफ कुरेशी आदि उपस्थित थे।