मंगलनाथ स्थित फार्म हाउस और मंडी प्रांगण में गुप्त बैठकों का दौर जारी
उज्जैन। अनाज तिलहन संघ के चुनाव को लेकर गुप्त बैठकों का दौर जारी हो गया है। एक गुट मंगलनाथ स्थित फार्म हाउस पर बैठकें करके चुनाव की रणनीति बना रहा है। वहीं दूसरा गुट मंडी प्रांगण में अलग-अलग ठिकानों पर बैठकें करके विरोधी की रणनीति का तोड़ तलाशने में जुट गया है। मंडी का माहौल बेहद नाजुक दौर में पहुंच गया है। तीन गुटों में अब प्रत्याशियों के चयन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। सोमवार को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा सकता है। अभी तक 526 से ज्यादा सदस्यों की फीस जमा हो चुकी है। चुनाव अधिकारी के सुझाव पर कलेक्टर को चुनाव कराए जाने की सूचना देकर अनुमति मांगी जाएगी।
10-12 नाम हो गए फायनल
महामंगल गुट अपने 21 सदस्यों के नाम की सूची सार्वजनिक कर चुका है। वहीं विकास और सद्भावना पैनल में 10-10,12-12 नाम फायनल किए जा चुके हैं। यानी से आधे नाम ही फायनल हो पाए हैं। आधे नामों को आगे की रणनीति के हिसाब से फायनल किया जाएगा। इसमें गुटीय संतुलन और राजनीतिक संतुलन को भी साधने की कोशिश की जाएगी। इसके आधार पर हार जीत का फैसला होगा।
हम्माल संघ मजूदरी बढ़ाने की फिर रखी मांग
आलू, प्याज, लहसुन सब्जी मंडी के हम्मालों ने मजूदरी की दर बढ़ाने के लिए भारसाधक अधिकारी को पत्र लिखा है। उसने बताया कि तीन बार मंडी में बैठक होने के बाद भी दर बढ़ाने पर फैसला नहीं हो पाया है। श्रमिक फिर से मजदूरी दर बढ़ाने की मांग करते हैं। वहीं उन्होंने दावा किया है कि पांच अगस्त को मंडी बोर्ड की बैठक होगी। इसमें मंडी बोर्ड के अफसर मंडी टैक्स 10 पैसे बढ़ाकर मजदूरों के नुकसान की भरपाई करें। इससे मंडी के श्रमिक बेरोजगार नहीं होंगे और मंडी भी सुचारू रुप से चलती रहेगी।