बडऩगर, अग्निपथ। क्षेत्र की एक बैंक में शनिवार सुबह ताले टूटे मिले। वहीं शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। हालांकि देर शाम तक यह तय नहीं हो पाया था कि बैंक के सिर्फ ताले टूटे हैं या कुछ चोरी भी हुआ है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना बडऩगर-केसूर मार्ग स्थित लोहाना कुटी पर सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा की है। शनिवार सुबह जब बैंक स्टाफ शाखा में पहुंचा तो मुख्य चैनल द्वार के ताले टूटे हुए पाये गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बैंक शाखा में कामकाज के बाद ताले लगाए गये थे। शनिवार सुबह ताले टूटे मिलने पर बैंक प्रबंधन ने सूचना पुलिस को दी।
पुलिस घटना स्थल पहुंची व बैंक का मौका मुआयना किया। बताया जा रहा है कि ताले टूटे हुए थे जो वहीं गेट के बाहर पड़े मिले हैं। शाखा से क्या चोरी हुआ है या चोरी हुई है या नहीं इसके बारे में देर शाम तक स्थिति साफ नहीं थी। हालांकि चेनल गेट के अलावा अंदर के ताले सुरक्षित बताए जा रहे है।
इस तरह की घटना जांच का विषय है। आखिर चोरी की नियत से किसी ने ताला व कैमरा तोड़ा या किसी बदमाश की करतूत है। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि लोहाना कुटी स्थित सेंट्रल बैंक के ताले टूटने की सूचना मिली थी जिसके चलते मौका मुआयना किया गया है।
चैनल गेट का ताला टूटा हुआ पाया गया है। सीसीटीवी केमरे को नुकसान भी पहुंचाया गया है। बैंक की ओर से आवेदन मिला है। घटना के बारे में जांच की जायेगी कि मामला क्या है।
यह भी पढ़ेंः खरीददार बनकर आए, दिनदहाड़े गल्ले से 50 हजार निकाले