हाटबाजार के दिन किराना व्यापारी के यहां वारदात
रुनिजा(बडऩगर), अग्निपथ। भाटपचलाना में शनिवार को एक किराना व्यापारी के यहां से ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने गल्ले से दिनदहाड़े 50 हजार रुपए गायब कर दिए। पुलिस दुकान व गांव में अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर बदमाशों की तलाश कर रही है।
भाटपचलाना में शनिवार को क्षेत्र का सबसे बड़ा पशु हाट बाजार लगता है। पशओं आदि की खरीदी बिक्री के चलते बाजार में भीड़ थी। इसी दौरान प्रात: 11:30 बजे के लगभग 18 से 22 वर्ष की उम्र के करीब तीन युवक राजेंद्र कुमार पिता बसंतीलाल जैन निवासी भाटपचलाना की नाकोड़ा जनरल स्टोर्स की दुकान पर पहुंचे।
बदमाशों ने दुकानदार से तेल, सर्फ, एवं साबुन मांगा। जैसे ही व्यापारी दुकान से सामान निकाल कर देने लगा, इस बीच अज्ञात आरोपी व्यापारी के गल्ले में रखें 50 हजार रुपया की गड्डी निकाल कर ले भागे। व्यापारी द्वारा इसकी सूचना तत्काल भाटपचलाना पुलिस थाने पर दी गई।
पुलिस टीम ने मौके पर खोजबीन की किन्तु कोई भी आरोपी हाथ नहीं लगे। पुलिस ने व्यापारी राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर खोजबीन के लिए चारो और टीम भेजी है। वहीं दुकानों पर लगे सीसी टीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है।
मौके पर भाटपचलाना थाने से एएसआई सैयद सलामत अली, एएसआई सत्येंद्र चौधरी, एसआई अशोक बैरागी घटनास्थल पर पहुंचे व जानकारी लेकर आरोपियों की खोजबीन की किंतु उनका कोई पता नहीं चला।
यह भी पढ़ेंः बैंक के ताले टूटे, चोरी हुई या नहीं जांच चल रही…!