मालव केसरी पोद्दार की पुण्यतिथि पर पौधारोपण

उज्जैन। जय चिंतामन जय उज्जैन नारे के जनक, श्री चिंतामन गणेश मंदिर एवं रूद्र सागर के पुनरुद्धारक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सेवक, आशुकवि, साहित्यकार, इतिहासकार लेखक, बापू सेवा संघ के प्रधानमंत्री एवं उज्जैन नगर पालिक निगम के अध्यक्ष (सभापति) मालव केसरी स्व. श्री नंदलाल पोद्दार की 52 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 30 जुलाई को प्रात: 9 बजे ओखलेश्वर शमशान घाट प्रांगण विक्रांत भैरव मंदिर के पास, उज्जैन पर पौधारोपण किया गया।

यह जानकारी देते हुए आलोक पोद्दार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में पूर्व निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, ओखलेश्वर शमशान घाट समिति अध्यक्ष हिम्मत बागड़ी, दीपक सांखला, प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था की निर्देशक पल्लवी किशन सिंधु प्रवाह अकादमी के अध्यक्ष किशन कुमार भागचंदानी, समाज सेवी बृजेश गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह जादोन मनोज गर्ग, सरोज गर्ग, श्री अनुराग गुप्ता, अनिता पोद्धार, प्रदीप पोद्धार, मोहित पोद्धार, शांतुन भागचंदानी आदि द्वारा नमी, पीपल, बरगद, बैल पत्र, गुलेर, कदम, कनेर, आम, जामुन आदि के 52 पौधों का रोपण किया गया।

Next Post

माधवनगर अस्पताल में कोरोना संक्रमित युवती भर्ती

Sat Jul 31 , 2021
तीन को पहले से ही किया जा चुका होम आइसोलेट, हेल्थ बुलेटिन में जानकारी नहीं उज्जैन, अग्निपथ। कोरोना की तीसरी लहर केरल और महाराष्ट्र में तेजी से दस्तक दी रही है। शहर में भी चार कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। शनिवार को माधव नगर अस्पताल में एक युवती को बड़ी […]