माधवनगर अस्पताल में कोरोना संक्रमित युवती भर्ती

तीन को पहले से ही किया जा चुका होम आइसोलेट, हेल्थ बुलेटिन में जानकारी नहीं

उज्जैन, अग्निपथ। कोरोना की तीसरी लहर केरल और महाराष्ट्र में तेजी से दस्तक दी रही है। शहर में भी चार कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। शनिवार को माधव नगर अस्पताल में एक युवती को बड़ी मुश्किल के बाद भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्राप्त हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में इन आंकड़ों की जानकारी नहीं दी जा रही।

प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रवार को वीसी के माध्यम से कलेक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना से निपटने के पूरे बंदोबस्त करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर आशीषसिंह ने भी स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर कोविड अस्पतालों को बंद पड़े सिस्टम चुस्त दुरुस्त करने को कहा है। इसके साथ ही प्रतिदिन 1500 से 1800 टेस्टिंग व्यवस्था रखने को कहा गया है। इसके मद्देनजर माधव नगर और चरक अस्पताल में बंद पड़ी कोरोना व्यवस्था को फिर से चालू करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

शनिवार को एक युवती भर्ती

जानकारी में आया है कि शनिवार को कोरोना पाजीटिव एक युवती को माधव नगर अस्पताल में भर्ती किया गया है। पूर्व में यहां पर 15 के लगभग कोरोना पाजीटिव भर्ती हैं, जो कि निगेटिव हो चुके हैं। इस तरह से पूर्व में मिले तीन कोरोना पाजीटिव पाए गए मरीजों को होम आइसोलेट कर उपचार दिया जा रहा है।

Next Post

सांसी गिरोह ने कबूला चार जगह करने वाले थे वारदात, हथियार मिले

Sat Jul 31 , 2021
एक आरोपी को ले गई उत्तरप्रदेश पुलिस, शेष के लिए विभिन्न प्रदेशों से आएगी उज्जैन,अग्निपथ। पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय सांसी गिरोह शहर में चार जगह चोरी-डकैती करने की योजना बना रहे थे। वारदात के लिए वह काफी हथियार भी लाए थे। पूछताछ में इस खुलासे के बाद बदमाशों के […]

Breaking News