सांसी गिरोह ने कबूला चार जगह करने वाले थे वारदात, हथियार मिले

एक आरोपी को ले गई उत्तरप्रदेश पुलिस, शेष के लिए विभिन्न प्रदेशों से आएगी

उज्जैन,अग्निपथ। पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय सांसी गिरोह शहर में चार जगह चोरी-डकैती करने की योजना बना रहे थे। वारदात के लिए वह काफी हथियार भी लाए थे। पूछताछ में इस खुलासे के बाद बदमाशों के विरुद्ध चार थानों में केस दर्ज कर उन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया।

सर्वविदित है रामघाट स्थित हाथीवाला धर्मशाला से गुरुवार देर रात पुलिस ने राजगढ़ स्थित गुलखेड़ी के सांसी गिरोह को पकड़ा था। गिरफ्त में आए 32 बदमाशों में यूपी के बलरामपुर मेें हुई 20 लाख की चोरी का आरोपी अरुण भी शामिल था। उसे यूपी पुलिस को सुपुर्द कर शेष से सख्ती से पूछताछ की। पता चला वह पेट्रोल पंप सहित चार जगह चोरी व डकैती करने वाले थे। वारदात के लिए देशी कट्टा, चार चाकू, लोहे की राड़, पाईप व मिर्च पावडर भी लाए थे। असला बरामद कर उन्हें विभिन्न थानोंं ने शनिवार को सौंप दिया। जहां से उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पेट्रोल पंप था निशाने पर

नीलगंगा पुलिस ने सांसी गिरोह के लखन पिता रमेश (32), आशीष पिता मुकेश (26), रवि कुमार पिता पप्पू (24), उसका भाई करण (19), कोहिनूर पिता हरिप्रसाद (22), राहुल पिता उत्तम (23), माखन पिता भदड़ू (35), उसका 13 वर्षीय पुत्र को पुलिस ने हरिफाटक ब्रिज के पास स्थित गोल्डन पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसआई जितेंद्र सोलंकी ने बताया बदमाशों से हथियार मिले है। उन्हें कोर्ट में पेश किया है।

बडऩगर रोड़ पर लूट की तैयारी

महाकाल पुलिस ने बताया कि करण उर्फ टाईमपास पिता नंदन (24), अरुण उर्फ पंडा पिता पर्वत (23), पवन पिता कवरलाल (39), ऋषि पिता शेखर (19), विनय पिता रामेश्वर (19), राहुल पिता रामनारायण (22) व रोहन पिता जंगबली (19) ने कबूला कि वह बडऩगर स्थित सदावल मार्ग पर यात्रियों को लूटना चाहते थे। टीआई मुनेंद्र गौतम के अनुसार आरोपियों से एक कट्टा, दो चाकू, तलवार, पाइप, राड़ व लाठी बरामद हुए हैं।

डाबरी पीठा के मार्केट में चोरी

खाराकुआं पुलिस के मुताबिक जितेंद्र पिता हीरालाल छायल (22), सुमित पिता कुमेरसिंह (19), राज पिता प्रहलाद (20), राहुल पिता जंगबली (23), बलवंत पिता मेहरबान (27), रोहित पिता सुरेश (27), अमरेंद्र पिता हरिसिंह (30) व रामबगस पिता गणपति (45) को लोहे का बक्का, लाठी व टामी के साथ गिरफ्तार किया है। एसआई करण कुंवाल ने बताया कि आरोपी डाबरीपीठा मार्केट में चोरी करने वाले थे। सभी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया है।

क्षीरसागर पर भी योजना

कोतवाली पुलिस ने विनय पिता विजय (20), रोमी पिता रमेश (28), अविनाश पिता लखन (22), उसके भाई गुरदीप (24) व विनिष (29), बादल पिता नंदन (24), नीतेश पिता भगवान (26) व भगवान पिता गोपीलाल चौहान (30) पर क्षीरसागर स्थित मानसभवन के पास चोरी की योजना बनाने का केस दर्ज किया है। इनसे भी दो चाकू, राड़ और पाइप जब्त हुए है। सभी को जेल भेजा गया है।

Next Post

सिंधु ने रचा इतिहास, कांस्य पदक जीता

Sun Aug 1 , 2021
लगातार 2 ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी, सुशील कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी भी की टोक्यो। रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने टोक्यो में भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सुशील कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के लिए […]