50 हजार श्रद्धालु पहुंचे महाकाल; जो आया दरबार, सभी को कराए दर्शन

त्रिवेणी संग्रहालय तक ढाई किलोमीटर लंबी लाइन लगी; सोमवार को वीआईपी प्रोटोकाल दर्शन रहेंगे बंद

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के चलते दूसरे रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन को पहुंचे। सुबह से लेकर रात तक 50 हजार श्रद्धालुओं ने फ्री फॉर ऑल सुविधा के माध्यम से दर्शन किए। श्रद्धालुओं की लाइन ढाई किमी दूर चार धाम मंदिर से होते हुए त्रिवेणी संग्रहालय तक पहुंच गई थी। वीआईपी/प्रोटोकाल दर्शन रविवार दोपहर 2 बजे ही बंद करवा दिए गए थे।

जिला प्रशासन ने पिछले श्रावण सोमवार को हुए हादसे से सबक लेते हुए रविवार को चुस्त-दुरुस्त दर्शन व्यवस्था की थी। अनुमान था कि बड़ी संख्या में रविवार को श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन को आएंगे। लिहाजा दर्शन व्यवस्था को बदलते हुए रविवार को चारधाम मंदिर से श्रद्धालुओं को बैरिकेड में लगाकर शंख द्वार तक पहुंचाया और यहां से श्रद्धालुओं को 6 नंबर गेट होते हुए भगवान महाकाल के दर्शन करवाए।

महाकालेश्वर मंदिर के चारों ओर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी। प्रशासन ने भी दर्शन के लिए सख्त व्यवस्था कर रखी थी। चारधाम मंदिर की ओर से दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाता रहा। इस कारण त्रिवेणी संग्रहालय ढाई किमी दूर तक श्रद्धालुओं की कतार पहुंच गई थी। नई व्यवस्था के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश द्वार की ओर जाने के लिए भी कवायद करनी पड़ रही थी। एसडीएम संजीव साहू पूरे समय अपनी टीम के साथ व्यवस्थाओं में जुटे रहे।

रास्ते सील, वाहनों को रोका

महाकालेश्वर मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ एकत्रित ना हो इसके लिए मंदिर के आसपास के रास्ते प्रशासन ने सील कर दिए थे। जीवाजी वेधशाला के सामने चार धाम मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग को चिंतामन गणेश मंदिर मार्ग पर ही बंद कर दिया गया था। गुदरी चौराहा से महाकाल घाटी जाने वाला मार्ग भी बंद कर दिया गया था। महाकाल मंदिर के सामने से प्रवेश नहीं दिया जा रहा था।
यातायात पुलिस चौकी से हरसिद्धि तक श्रद्धालु नहीं

महाकाल चौराहा स्थित यातायात प्रीपेड बूथ से लेकर हरसिद्धि चौराहा तक किसी भी श्रद्धाल को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। यहां तक कि हरसिद्धि चौराहा तक एक भी श्रद्धालु सडक़ पर दिखाई नहीं दिया। हालांकि निर्गम गेट से निकाले जाने के दौरान श्रद्धालुओं की कतार को हरसिद्धि मंदिर की ओर मोड़ दिया गया था। यहां से श्रद्धालुओं की निकासी करवाई जा रही थी। वीआईपी प्रोटोकाल प्राप्त श्रद्धालुओं की अवश्य ही भीड़ बड़ा गणपति के सामने प्रवेश द्वार पर नजर आई थी जोकि दोपहर बाद बंद हो गई।

दोपहर 2 बजे वीआईपी प्रोटोकॉल बंद

सुबह से ही प्रोटोकॉल प्राप्त श्रद्धालुओं को बड़ा गणपति के सामने स्थित बेरिकेड से प्रवेश कराकर चार नंबर गेट से होते हुए प्रवेश दिया जा रहा था। इनका प्रवेश यातायात पुलिस चौकी के सामने स्थित गेट से किया जा रहा था। लेकिन दोपहर 2 बजे कलेक्टर आशीषसिंह, एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी वीआईपी गेट पर पहुंचे। प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी ने प्रोटोकॉल कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रोटोकाल को बंद कर दिया जाए और अपने फोन बंद रखें। बाद में कलेक्टर आशीष सिंह और सहायक प्रशासक पूर्णिमा सिंघी कंट्रोल रूम में बैठकर दर्शन के सारे रास्तों की वाचिंग करते रहे। सोमवार को वीआईपी/प्रोटोकाल दर्शन बंद रहेंगे।
40 मिनट में हो रहे थे दर्शन
सुबह से ही श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने फ्री फॉर ऑल सुविधा के तहत श्रद्धालुओं को छूट देते हुए दर्शन करवाए। कलेक्टर आशीष सिंह का कहना था कि किसी भी श्रद्धालु को बिना दर्शन किए वापस नहीं जाने देना है। श्रद्धालुओं को 40 मिनट में भगवान महाकाल के दर्शन नई व्यवस्था के तहत हुए। सुबह से लेकर रात तक लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। आज सोमवार को भी चारधाम मंदिर से ही श्रद्धालुओं को प्रवेश देकर दर्शन कराए जाएंगे। दोपहर 1 बजे तक दर्शन व्यवस्था चलती रहेगी। इसके बाद सवारी निकाले जाने के कारण इस व्यवस्था को बंद कर दिया जाएगा और रात्रि 7 से 9 के बीच भी ऑनलाइन बुकिंग से श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल के दर्शन कराए जाएंगे।

Next Post

श्रावण मास की दूसरी सवारी आज चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में होंगे दर्शन

Sun Aug 1 , 2021
श्रद्धालुओं को दोपहर 1 बजे तक कर दिया जाएगा बाहर, ऑन लाइन होंगे दर्शन उज्जैन, अग्निपथ। आज श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भगवान महाकाल की दूसरी सवारी निकाली जाएगी। सभामंडप में पूजन के पश्चात भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में रजत की पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। […]