कौमी एकता की मिसाल बना उज्जैन का गेहरे पीर सरकार

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में स्थित गेहरे पीर सरकार कौमी एकता की मिसाल बन गया है। यहां हिंदू-मुस्लिम सब समान रूप से सजदा करते हैं व अपनी मुराद पाते हैं।

उज्जैन की भर्तृहरि गुफा के गादीपति पीर योगी महंत श्री रामनाथ महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि गेहरे पीर सरकार पर आने वाले हर श्रद्धालु के लिए अब सतत लंगर की व्यवस्था भी की गई है।

पिछले दिनों ही यहां बम बम भोला बाबा के सानिध्य में भक्तों ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव भी मनाया जिसमें शहरकाजी व इमाम साहब सहित कई संत-महंत को आमंत्रित किया गया। भक्तजनों की मौजूदगी में हुए तीन दिनी महोत्सव में सुंदरकांड, भजन संध्या के साथ कव्वाली का आयोजन भी किया गया था।

लोगों ने भंडारे में प्रसादी भी ग्रहण की थी। गेहरे पीर सरकार हजारों लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र है। कौमी एकता की मिसाल बने इस स्थान पर अब अनवरत ही लंगर चलाया जाएगा। क्योंकि हिंदू-मुस्लिम आदि सभी धर्म, सम्प्रदायों के व्यक्ति समान रूप से यहां आकर अपनी मुराद व तबरक-ए-जयरीन पाते हैं।

Next Post

अलीगढ़ का युवक नदी में डूबा, दो साथियों को गोताखोरों ने बचाया

Sun Aug 1 , 2021
महाकाल दर्शन के लिए आए थे तीनों उज्जैन,अग्निपथ। महाकाल दर्शन के लिए अलीगढ़ से आया एक युवक रविवार सुबह रामघाट पर डूब गया। घटना में उसके दो दोस्त भी हादसे का शिकार हो जाते, लेकिन उन्हें गोताखोरों ने बचा लिया। महाकाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस के […]
डूबा