अलीगढ़ का युवक नदी में डूबा, दो साथियों को गोताखोरों ने बचाया

डूबा

महाकाल दर्शन के लिए आए थे तीनों

उज्जैन,अग्निपथ। महाकाल दर्शन के लिए अलीगढ़ से आया एक युवक रविवार सुबह रामघाट पर डूब गया। घटना में उसके दो दोस्त भी हादसे का शिकार हो जाते, लेकिन उन्हें गोताखोरों ने बचा लिया। महाकाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक अलीगढ़ स्थित रामनगर निवासी संदीप पिता ओमवीर शर्मा (21) विशाल व दीपक अंबाला की एक कंपनी में काम करते हैं। तीनों महाकाल दर्शन के लिए आए और रविवार सुबह रामघाट पर स्नान के लिए पहुंच गए थे। नहाते हुए अनजाने में तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। लोगों के शोर मचाने पर गोताखोरों ने विशाल व दीपक को बचा लिया, लेकिन आपाधापी में संदीप को नहीं बचा सके।

बाद में उसका शव निकालकर परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम करवाया है। याद रहे बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। बाहरी श्रद्धालु नदी में नहाने जाते हैं और जानकारी के अभाव में गहराई में पहुंच कर हादसे का शिकार हो जाते हैं।

साइन बोर्ड गायब

श्रद्धालुओं को सचेत करने के लिए पहले गहराई वाले घाटों पर साइन बोर्ड लगे थे, लेकिन अब वह गायब हो गए। ऐसे में दर्शन, दशाकर्म और पिंडदान के साथ ही पितरों के मोक्ष के लिए भी पूजा पाठ करवाने आने वाले श्रद्धालुओं के डूबने का खतरा बना रहता है। इसकी जानकारी प्रशासन को भी है फिर भी साइन बोर्ड को लेकर कोई गंभीर नहीं है।

Next Post

विकास प्राधिकरण की जमीन पर लगाया कब्जे का बोर्ड, पुलिस को शिकायत कोर्ट में चल रहा है मामला

Sun Aug 1 , 2021
उज्जैन,अग्निपथ। विकास प्राधिकरण की वसंत विहार स्थित जमीन पर लगे स्वामित्व के बोर्ड पर एक किसान ने अपना नाम लिख दिया। कोर्ट में लंबित प्रकरण में जबरिया कब्जे का प्रयास करने पर प्राधिकरण ने नानाखेड़ा थाने में प्रकरण दर्ज के लिए आवेदन दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी की शिकायत अनुसार […]