उज्जैन,अग्निपथ। विकास प्राधिकरण की वसंत विहार स्थित जमीन पर लगे स्वामित्व के बोर्ड पर एक किसान ने अपना नाम लिख दिया। कोर्ट में लंबित प्रकरण में जबरिया कब्जे का प्रयास करने पर प्राधिकरण ने नानाखेड़ा थाने में प्रकरण दर्ज के लिए आवेदन दिया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी की शिकायत अनुसार वसंत विहार योजना सेक्टर ए के छह भूखंड विकास प्राधिकरण के हंै जिस पर उनका कब्जा भी है। भूखंडों पर प्राधिकरण का बोर्ड लगा था, लेकिन 29 जुलाई को बोर्ड पर लीलाबाई पति स्व. मांगीलाल व वासुदेव कुरील लिखकर कब्जे का प्रयास किया है। आवेदन में यह भी कहा कि भूखंडों को लेकर स्थानीय कोर्ट में केस भी चल रहा है।
इंदौर उच्च न्यायालय ने मामले में 5 जुलाई को स्थगन जारी किया है। बावजूद ब्राह्मण गली निवासी लीलाबाई, आनंद नगर निवासी ठेकेदार वासुदेव ने स्टे का उल्लंघन कर प्राधिकरण के बोर्ड को हटाकर नया लगा दिया। नतीजतन दोनों पर केस दर्ज करे। टीआई ओपी अहिर ने बताया कि प्राधिकरण व दूसरे पक्ष का कोर्ट में भी केस चल रहा है। मामले मेंं जांच कर रहे हंै प्रमाण अनुसार कार्रवाई की जाएगी।