चार दिन में डेढ़ इंच बारिश डेम में उल्टे कम हो गया पानी

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में पिछले 4 दिन से लगातार पानी बरस रहा है। कभी कम कभी तेज। इस अवधि में बादलों का डेरा भी शहर के आसमान पर बना हुआ है। सूरज नहीं निकला है। 4 दिन में शहर में 38.4 मिलीमीटर (डेढ़ इंच) बरसात दर्ज हो चुकी है लेकिन शहर के मुख्य पेयजल स्त्रोत गंभीर बांध में पानी बढऩे के बजाए उलटे कम गया है। इस चार दिन की अवधि में बांध में 6 एमसीएफटी पानी कम हो गया है।

सोमवार शाम को गंभीर बांध का जलस्तर 476.34 मिली मीटर दर्ज किया गया है। बांध में सोमवार शाम तक 285.74 एमसीएफटी पानी संग्रहित था। शुक्रवार सुबह बांध का जलस्तर 291 एमसीएफटी दर्ज किया गया था। डेढ़ इंच बरसात के बावजूद बांध से पानी कम होता चला गया। दरअसल, इस चार दिन की अवधि में शहर में दो बार सप्लाय के लिए पानी लिया गया है, बांध में थोड़ा बहुत पानी बढ़ा वह भी सप्लाय के काम आ गया। गंभीर बांध में ये हालात तब है जब यहां पिछले साल का ही 120 एमसीएफटी पानी संग्रहित है। यानि इस साल अब तक की कुल बारिश में यहां 170 एमसीएफटी पानी ही संग्रहित हो सका है। बांध की कुल क्षमता का 10 प्रतिशत पानी भी इस साल अब तक जमा नहीं हो सका है।

6 मीटर खाली यशवंत सागर

गंभीर बांध में पानी की आवक तभी बढ़ती है जब इंदौर का यशवंत सागर ओवर फ्लो हो जाता है। यशवंत सागर का जलस्तर सोमवार शाम तक 13 फिट पर था, इस तालाब का बांध 19 फिट पर ओवर फ्लो होता है। गंभीर और यशवंत सागर के कैचमेंट क्षेत्र में अच्छी बारिश होने की स्थिति में 6 फिट तक यशवंत सागर के ओर भर जाने के बाद ही गंभीर बांध में तेजी से पानी बढऩे लगेगा।

Next Post

शराब दुकान हटने के बजाए हो रहे स्थाई निर्माण, नाराज हुए विधायक

Mon Aug 2 , 2021
मामले में हल के लिए कलेक्टर ने मांगे 3 दिन उज्जैन, अग्निपथ। सेंटपॉल स्कूल रोड पर सिंहस्थ की जमींन पर खुली देशी शराब की दुकान के मामले में उत्तर क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन ने नाराजगी जताई है। विधायक की आपत्ति के बाद कलाली को हटाने के […]