मामले में हल के लिए कलेक्टर ने मांगे 3 दिन
उज्जैन, अग्निपथ। सेंटपॉल स्कूल रोड पर सिंहस्थ की जमींन पर खुली देशी शराब की दुकान के मामले में उत्तर क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन ने नाराजगी जताई है। विधायक की आपत्ति के बाद कलाली को हटाने के लिए नोटिस तो जारी हुआ लेकिन कार्रवाही आगे नहीं बढ़ी। विधायक की नाराजगी के बाद कलेक्टर ने मामले का हल निकालने के लिए उनसे तीन दिन का समय मांगा है।
सेंटपॉल स्कूल रोड पर फाजलपुरा की कलाली शिफ्ट होने के बाद से ही स्थानीय रहवासी विरोध कर रहे है। सिंहस्थ उपयोग की भूमि पर कलाली खुल जाने की स्थानीय रहवासियों ने विधायक पारस जैन से शिकायत की थी। विधायक कलेक्टर और आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त को कलाली हटाने के लिए पत्र लिख चुके है। जिस जगह कलाली खुली है, वहां से रोड़ निकाला जाना प्रस्तावित है।
विधायक की आपत्ति के बाद आबकारी विभाग से दुकान कहीं ओर शिफ्ट करने के लिए 7 दिन का नोटिस जारी हुआ था। नोटिस जारी हुए भी एक महीना बीत गया है। दुकान अन्यत्र शिफ्ट होने के बजाए शराब ठेकेदार ने यहां पानी की टंकी बनवा ली। स्थाई निर्माण के रूप में फिलहाल यहां शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। टीन शेड बढ़ाए जा चुके है।
विधायक पारस जैन तक जब यह हकीगत पहुंची तो उनका नाराज होना स्वाभाविक था। विधायक जैन ने कलेक्टर आशीषसिंह से बात कर कलाली को हटाने के बजाए उल्टे यहां स्थाई निर्माण होने पर नाराजगी जताई। विधायक श्री जैन ने ही बताया कि कलेक्टर आशीषसिंह ने उनसे इस प्रकरण का हल निकालने के लिए तीन दिन का वक्त मांगा है। कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही शराब दुकान को कहीं और शिफ्ट करवा दिया जाएगा।