रेल मंत्री से मिले सांसद ट्रेनों के संचालन करने पर की चर्चा

उज्जैन होकर हम सफर एक्सप्रेस चलाने के लिए दिया पत्र

उज्जैन। सांसद अनिल फिरोजिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उज्जैन सहित संसदीय क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के लिए दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के ठहराव के लिए चर्चा की है। इनमे कुछ ट्रेनें ऐसी है जिनका ठहराव कोरोना के बाद से स्टेशनों पर नहीं हो रहा है,जबकि कुछ ऐसी ट्रेनें भी शामिल हैं जो अभी उज्जैन से बायपास हो कर गुजर रही हैं। इन ट्रेनों को व्हाया उज्जैन चलने की मांग सांसद ने रेल मंत्री से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा कर की है।

सांसद फिरोजिया ने उज्जैन- चितौड़ के बीच चलने वाली वीर भूमि ट्रेन को पुराने समय पर चलाने की बात कही। इस दौरान सांसद फिरोजिया ने रतलाम मंडल के सभी सांसदों द्वारा इस विषय मे भेजे गए प्रस्ताव का हवाला भी पत्र में दिया है। इसी तरह इंदौर से फतियाबाद -उज्जैन -नागपुर-तिरुपति होते हुए रामेश्वरम के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन चलाने का भी पत्र दिया है। पत्र में सांसद ने बताया है कि इस ट्रेन के चलने से इस रूट पर आने वाले शहरों का उज्जैन इंदौर से व्यापारिक दृष्टि से भी गहरा संबंध है।

साथ ही इस ट्रेन के चलने से महाकालेश्वर ओम्कारेश्वर रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग से सीधा संपर्क होने के साथ ही भगवान व्याकटेश तिरुपति देवस्थान भी मां अहिल्या व श्रीकृष्ण के सांदीपनि आश्रम से जुड़ जाएगा।

राजधानी का स्टॉपेज नागदा में किया जाए

नागदा रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के स्टापेज की के लिए भी रेल मंत्री से चर्चा की गई है। साथ ही सोमनाथ -जबलपुर एक्सप्रेस का तराना रोड स्टेशन पर स्टापेज, इंदौर- पुणे के खाचरौद रेलवे स्टेशन पर स्टापेज करने के लिए भी चर्चा की गई है।

उज्जैन फतियाबाद इंदौर के बीच चले मेमू ट्रेन

उज्जैन -फतियाबाद इंदौर के बीच निरंतर मेमू ट्रेन चलाने के लिए भी पत्र दिया गया है। इस ट्रेन के चलने से उज्जैन इंदौर में पढ़ाई और व्यापार व्यवसाय के लिए आने जाने वालों को सुविधा होगी।

Next Post

शिक्षाविद सर्वेश शर्मा की स्मृति में गाडगे उद्यान में पौधारोपण

Mon Aug 2 , 2021
उज्जैन। श्रीपार्लेश्वर विनायक सांस्कृतिक सामाजिक संस्था उज्जैन के तत्वावधान में शिक्षाविद स्वर्गीय सर्वेश शर्मा की स्मृति में एलपी भार्गव नगर स्थित श्री गाडगे उद्यान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। संस्था प्रमुख कल्पना सर्वेश शर्मा की अध्यक्षता एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी, विनय ओझा, […]