कॉलेज ने समय पर विश्वविद्यालय को प्राप्तांक नहीं पहुंचाए
उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पिछले दिनों घोषित किए गए बीए बीकॉम बीएससी तृतीय वर्ष रेगुलर व प्रायवेट के परीक्षा परिणाम में हजारों छात्रों के परिणाम भी घोषित नहीं हुए या गलती कॉलेज द्वारा समय पर छात्र को प्राप्त अंक उपलब्ध नहीं कराने के कारण हुई है। ऐसे में विक्रम परी क्षेत्र के तीनों कक्षाओं के हजारों छात्र परिणाम नहीं देख पा रहे है।
एनएसयूआई के प्रदेश समन्वयक मुकुल घुरैया ने बताया कि सोमवार को एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विजय बोड़ाना के नेतृत्व में छात्रों ने माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य अर्पण भारद्वाज से भेंट कर छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने को लेकर ज्ञापन दिया। बताया गया कि 30 जुलाई को विश्वविद्यालय ने बीएससी तृतीय वर्ष रेगुलर और प्राइवेट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। करीब ढाई हजार छात्रों का परिणाम ना तो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है और ना ही कालेज में उपलब्ध है ऐसे में विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। प्राचार्य भारद्वाज ने बताया कि एक एक-दो दिन में सभी छात्रों के घोषित परिणाम प्रदर्शित हो जायेंगे। वहीं विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडे से मुलाकात की तो उनका कहना था कि कॉलेज से छात्रों को प्राप्त अंक उपलब्ध नहीं होने के कारण ऐसे छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है। कॉलेज जब छात्रों के अंक उपलब्ध करा देगा तो परिणाम भी घोषित हो जाएगा।
यह गलती कॉलेज स्तर से ही हुई है अभी पता चला है कि यही स्थिति केवल बीएससी में ही नहीं है। बल्कि बी कॉम और बीए तृतीय वर्ष के रेगुलर और प्राइवेट परीक्षार्थियों के कुछ कॉलेजों द्वारा अंक उपलब्ध नहीं कराने के कारण दी हुई है। ऐसे में तीनों विषय के हजारों छात्र विश्वविद्यालय और कॉलेज के चक्कर लगा रहे हैं। दोनों ही जगह घोषित परीक्षा परिणाम नहीं बताया जा रहा है। कुलपति प्रोफेसर पांडे का कहना है कि कॉलेजों को हिदायत दी है छात्रों के अंक जल्दी मंगाए गए हैं। जिन कालेजों से अंक प्राप्त हो जाएंगे हम तुरंत वेबसाइट पर परिणाम उपलब्ध करा देंगे।
गौरतलब है कि माधव विज्ञान महाविद्यालय के छात्र रहे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव साइंस कॉलेज को मॉडल कॉलेज बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। दूसरी ओर कॉलेज स्टाफ की लापरवाही से कॉलेज के नियमित छात्र ही रिजल्ट के लिए मोहताज हो रहे हैं। प्राचार्य भारद्वाज व कुलपति प्रोफेसर पांडे से मिलने के दौरान एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष आशीष रायकवार, एनएसयूआई प्रदेश समन्वयक नीलेश मेहरा, मुकुल घुरैया, कृष्णा पंवार, मयूर क़ानूनगो मौजूद थे।