ग्वालियर-रतलाम में फंसे यात्री, रात साढ़े 8बजे पहुंची उज्जैन

ट्रैक पानी में डूबने के कारण शिवपुरी के पास पाडऱखेड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही 15 घंटे

उज्जैन, अग्निपथ। शिवपुरी में भारी बारिश की वजह से पाडऱखेड़ा-मोहना स्टेशनों के बीच एक पहाड़ी धंसने के कारण रेलवे ट्रेक बंद हो गया है। रेलवे ट्रेक प्रभावित होने की वजह से ग्वालियर से उज्जैन के रास्ते इंदौर-रतलाम तक जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को पाडरखेड़ा पर ही रोके रखना पड़ा। यह ट्रेन दोपहर 1 बजे पाडऱखेड़ा से आगे रवाना की गई। इसके अलावा तीन और ट्रेनों का रूट बदला गया है।

ग्वालियर-रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस ग्वालियर से चलकर सुबह 5 बजे उज्जैन स्टेशन पर पहुंचती है। इस ट्रेन को सोमवार रात शिवपुरी के पास निरस्त कर दिया गया। मंगलवार सुबह यह ट्रेन उज्जैन नहीं पहुंची। ट्रेन सोमवार रात 9:30 बजे से शिवपुरी के पास पाडऱखेड़ा रेलवे स्टेशन पर 15 घंटे खड़ी रही। ट्रेन ने ग्वालियर से पौने दो घंटे में 91 किमी का सफर पूरा किया।

बाद में ट्रेन दोपहर एक बजे पाडऱखेड़ा से रवाना हुई और 4 घंटे बाद शाम 5 बजे गुना और रात साढ़े 8 बजे उज्जैन पहुंची। ऐसा इसलिए क्योंकि इलाके में चार दिन से जोरदार बारिश हो रही है। इससे आगे का ट्रैक पानी में डूब गया है। ट्रैक के दोनों तरफ पहाड़ों से झरने बह रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यह रेलवे ट्रैक नहीं कोई नदी है। यह ट्रेन सोमवार शाम 7:30 बजे ग्वालियर से रवाना हुई थी। इसमें 400 यात्री सवार थे। ट्रेन के डिब्बों में लाइट बंद होने से भी यात्री दहशत में रहे। उन्हें दोपहर 12 बजे खाना-पानी उपलब्ध कराया गया।

पानी कम हुआ तो ट्रेन आगे रवाना हुई

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इस ट्रेन को कैंसल दिखाया जा रहा था। पहले ट्रेन ग्वालियर वापस लाने की तैयारी थी, लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद ट्रैक पर पानी थोड़ा कम हुआ तो ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। धीरे-धीरे ट्रेन 4 घंटे में गुना पहुंची। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। ट्रेन रात 10 बजे बाद उज्जैन स्टेशन पहुंची।

कई ट्रेनें निरस्त

लवे ने मंगलवार को बांद्रा-झांसी स्पेशल एक्सप्रेस, इंदौर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस और रतलाम-भिंड स्पेशल एक्सप्रेस को मक्सी, गुना, बीना और झांसी के रास्ते संचालित किया। रतलाम- भिंड एक्सप्रेस को रिशेड्यूल कर इसे 4 अगस्त बुधवार को दोपहर 1 बजे चलाया जाएगा। यह ट्रेन मंगलवार शाम 5.25 बजे रतलाम स्टेशन से चलना थी, जो इंदौर और उज्जैन होकर भिंड तक जाती है।

Next Post

जेल डीजी ने किया निरीक्षण, अधीक्षक से जेलर पर लगे आरोपों की जानकारी ली

Tue Aug 3 , 2021
कहा शिकायत कितनी सही जांच करवायेंगे, भोपाल से भेजेंगे टीम उज्जैन,अग्निपथ। जेलर पर लगातार लग रहे आरोपों की जांच भोपाल के अधिकारी करेंगे। यह बात मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण के लिए केंद्रीय जेल भैरवगढ़ पहुंचे जेल महानिदेशक अरविंद कुमार ने कही। दो घंटे तक निरीक्षण करने पर जेल की व्यवस्थाओं […]