कहा शिकायत कितनी सही जांच करवायेंगे, भोपाल से भेजेंगे टीम
उज्जैन,अग्निपथ। जेलर पर लगातार लग रहे आरोपों की जांच भोपाल के अधिकारी करेंगे। यह बात मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण के लिए केंद्रीय जेल भैरवगढ़ पहुंचे जेल महानिदेशक अरविंद कुमार ने कही। दो घंटे तक निरीक्षण करने पर जेल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।
सर्वविदित है जेलर संतोष लडिय़ा पर एक सप्ताह से लगातार लग रहे आरोपों के कारण भैरवगढ़ जेल सुर्खियों में बनी हुई है। वजह जमानत पर छूटी झिंझरकांड की आरोपी अशोकनगर निवासी युवती ने महिला जेल वार्ड प्रभारी सुनीता चौहान पर रिश्वत के लिए उसे प्रताडि़त करने और जेलर पर जबरदस्ती का आरोप प्रमुख है। वहीं रिहा अन्य कैदियों ने भी लडिय़ा पर रुपए के लिए मारपीट करने और मेस का रोजमर्रा का जरूरी सामान काफी महंगे दाम में बेचने की शिकायत भी है।
इसी दौरान मंगलवार दोपहर 2.15 बजे जेल डीजी अरविंद कुमार आकस्मिक निरीक्षण के लिए पहुंचे। शाम 4 बजे तक बैरकों का निरीक्षण कर कैदियों से पूछताछ के बाद व्यवस्थाओं से संतुष्ट होने के बाद भोपाल रवाना हो गए। याद रहे युवती ने 27 व 28 जुलाई को शिकायत की थी, उसने जेलर पर धमकी दिलवाने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की थी।
महिला के आरोप पर संदेह
जेल डीजी अरविंद कुमार पदस्थी के बाद अब तक विजिट नहीं करने के कारण आए थे। जेलर की शिकायतों के संबंध में कहा कि आरोप लगाने वाली महिला बंदी रही है। उसके आरोप कितने सही हंै जांच का विषय है। वह भोपाल से टीम भेजकर जांच करवायेंगे।
निष्पक्षता के लिए भोपाल से टीम
जेल अधीक्षक कहा डीजी ने निरीक्षण के दौरान मेस का खाना भी चखा। जेलर पर लगे आरोपों की पूर्व में जानकारी दे चुकी है। खुद भी जांच कर रही थी। दौरा होने पर घटना से अवगत कराकर निष्पक्ष जांच के लिए भोपाल से अधिकारी को भेजने का निवेदन किया है।