युवक बोला भागे बदमाशों की है पिस्टल, जेल भेजा, 2 की तलाश में इंदौर जाएगी पुलिस टीम

उज्जैन, अग्निपथ। पिस्टल के साथ पकड़ाये कार चालक ने पिस्टल भागे बदमाशों की होना बताई है। जिन्हें महाकाल दर्शन कराने लाया था। पुलिस ने उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। भागे युवकों की तलाश शुरू की गई है।

नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि हरिफाटक ब्रिज से सोमवार शाम कार और बुलेट टकराने पर हुए विवाद में युवकों ने पिस्टल तान दी थी। पुलिस ने पकडऩे का प्रयास किया तो 2 युवक भाग निकले थे। कार चालक को पकड़ा गया था। तलाशी के दौरान कार से पिस्टल मिली थी।

हिरासत में लिये गये अक्षय यादव निवासी परदेशीपुरा इंदौर ने पूछताछ में बताया कि वह चालक है, चार लोगों को महाकाल दर्शन कराने लाया था। लौटते समय राहुल और आकाश कार में सवार थे। दो रामघाट पर उतर गये थे। विवाद होने पर राहुल और आकाश ने पिस्टल निकाली थी। पुलिस को देख भाग निकले थे। पिस्टल उन्हीं की है।

टीआई कुरील ने बताया कि राहुल और आकाश के आपराधिक रिकार्ड होना सामने आये हैं। अक्षय का रिकार्ड नहीं मिला है। कार उसके पिता के नाम होना सामने आई है। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है। भागे दो बदमाशों की तलाश में एक टीम इंदौर रवाना की जाएगी।

Next Post

महानिर्वाणी अखाड़ा भवन की तुड़ाई शुरू, महंत और पुजारी कक्ष पहले ही किए जा चुके शिफ्ट

Tue Aug 3 , 2021
7 जुलाई को तुड़ाई का टेंडर खोला गया था, सावन के चलते फिलहाल काम धीरे उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर स्मार्ट सिटी विस्तारीकरण योजनांतर्गत मंदिर के बाहर तेजी से काम चल रहा है। लेकिन मंदिर के अंदर भी काम शुरू कर दिया गया है। महानिर्वाणी अखाड़ा से लेकर नेवैद्य कक्ष […]