7 जुलाई को तुड़ाई का टेंडर खोला गया था, सावन के चलते फिलहाल काम धीरे
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर स्मार्ट सिटी विस्तारीकरण योजनांतर्गत मंदिर के बाहर तेजी से काम चल रहा है। लेकिन मंदिर के अंदर भी काम शुरू कर दिया गया है। महानिर्वाणी अखाड़ा से लेकर नेवैद्य कक्ष तक तुड़ाई का काम शुरू किया जा चुका है। हालांकि तुड़ाई काम सावन के चलते धीमी गति और पीछे से शुरू किया गया है।
महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण विस्तारीकरण के तहत 7 जुलाई को तुड़ाई का टेंडर खोला गया था। इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़ा से लेकर कंट्रोल रूम के पास स्थित नेवैद्य कक्ष तक तुडाई की जाना है। महानिर्वाणी अखाड़ा से तुड़ाई शुरू की गई है। इसकी खिड़कियों के आसपास की तुड़ाई की जा चुकी है। खिड़कियों के चौखटों को भी निकाल लिया गया है। वहीं इसकी दूसरी मंजिल पर स्थित कोठार कक्ष की तुड़ाई भी पीछे से शुरू कर दी गई है। इसके आसपास के कक्षों की भी तुड़ाई की जा रही है।
सावन के चलते काम धीमी गति से
मंदिर में श्रावण मास का उल्लास चल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन को आ रहे हैं, जिसके चलते मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रहती है। प्रति सोमवार को सवारी भी निकाली जा रही है। आने वाले दिनों में नागपंचमी पर नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए भी भीड़ जुटेगी। ऐसे में भवन की तुड़ाई का काम धीमी गति से किया जा रहा है। पीछे की ओर से तुड़ाई का कार्य हो रहा है।
महंतश्री निर्माल्य कक्ष में निवासरत
महानिर्वाणी अखाड़े के महंत को भवन की तुड़ाई के चलते निर्गम गेट के पास स्थित हारफूल निर्माल्य के दो कक्ष आवंटित किए गए हैं। जिसमें वह रहने भी चले गए हैं। इसी तरह पुजारी कक्ष को भी खाली करा लिया गया है। देवासगेट वाली धर्मशाला में पुजारियों को कक्ष आवंटित किए गए हैं। यहां पर भी पुजारी अपने कार्य के पश्चात विश्राम के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं।