बरसते पानी में बढ़े हुए बिजली बिल-स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

उज्जैन। बिजली के बड़े बिल, स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हुए कांग्रेस नेताओं ने वल्लभनगर झोन का घेराव किया। बाद में कार्यपालन यंत्री से चर्चा हुई। इस दौरान कुछ मांगों के निराकरण पर कार्यपालन यंत्री ने सहमति जताई। घेराव मंगलवार को महाराज वाडा कार्तिक चौक एवं दौलतगंज सर्राफा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम की संयोजक पूर्व पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने बताया कि कार्तिक मेला, छत्री चौक एवं वल्लभनगर जोन के कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल के कार्यालय का कांग्रेसियों ने घेराव किया। उनकी मांग थी कि लॉकडाउन के 2 माह के साथ पूर्व के भी बकाया बिल सभी के माफ किए जाएं। बड़े हुए बिजली के बिलों का तत्काल निराकरण शिविर लगाकर किया जाए। साथ ही बकाया बिलों के लिए सरलीकरण किस्त सुविधा बनाई जाए। संदेहास्पद स्मार्ट मीटर जिनमें पूर्व मीटर के मुकाबले 15 से 30 प्रतिशत खपत ज्यादा आ रही है उन्हें नहीं लगाया जाए एवं लगाने पर तत्काल रोक लगाई जाए।

इन सभी मांगों के साथ गिरते हुए पानी में सैकड़ों कांग्रेसी जन एवं आमजन वल्लभ नगर जोन कार्यालय पहुंचे एवं कार्यपालन यंत्री के कार्यालय का घेराव किया। उपरोक्त आंदोलन में तहसीलदार योगेश मेश्राम व थाना प्रभारी भास्कर की उपस्थिति में कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल ने वार्ड स्तर पर बढ़े हुए बिलों के निराकरण के लिए शिविर लगाने की बात कही। सरलीकृत तरीके से किश्तों में भुगतान लेने की बात पर भी सहमति बनी। साथ ही बकाया बिल पर तत्काल विद्युत विच्छेदन नहीं किया जाएगा की बात कही गई।

संचालन दौलत गंज सराफा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुजीब सुपारी वाला ने किया। ज्ञापन पत्र का वाचन महाराज वाडा कार्तिक चौक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित श्रवण शर्मा ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, पूर्व शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष असलम लाला, ,अय्यूब कुरैशी, अरुण वर्मा, अशफाक खान,सरदारसिंह, शहीद लाला, आसिफ कुरेशी, कमल कौशल, जितेंद्र निगम, पप्पू बोरासी, प्रेम नारायण भावसार आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर असलम खान, गीता यादव, इस्माइल भाई, करण सिंह पटेल, पंकज सोलंकी आदि उपस्थित हुए।

बिलों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन 5 को

बिजली कंपनी की अव्यवस्था से आमजन परेशान हो रहे हैं। उन्हें हजारों रुपए के बिल भेजे जा रहे हैं। इसके विरोध में कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को जिला बिजली आफिस के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस शहर अध्यक्ष महेश सोनी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर से आमजन की कमर टूट गई है वहीं तीसरी लहर आने की संभावना है पिछले डेढ़ वर्षो से हर व्यक्ति आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है वही गरीब लोगों का बहुत बुरा हाल है ऐसी स्थिति में बिजली कंपनी द्वारा आमजनों के यहां प्रतिमाह हजारों रुपयों के बेवजह बिल पहुंचाए जा रहे हैं इसके विरोध में पांच अगस्त को एक बजे प्रदर्शन किया जाएगा।

मुझे बीमार बोल-बोलकर भोपाल में शिकायत कर दी : सोनी

उज्जैन। मुझे बीमार मत कहो, यह बोल-बोलकर लोगों ने भोपाल में मेरी शिकायत कर दी है। मैं तो ठीक हूं। उक्त दावा शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को बिजली कंपनी के वल्लभनगर झोन कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच किया। दरअसल यहां माया राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व में कार्तिक चौक-महाराजवाडा मंडल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना रखा था। चूंकि शहर अध्यक्ष को धरने की विधिवत सूचना ब्लॉक अध्यक्षों के द्वारा दी जाती है। तो महेश सोनी को भी दी गई थी। इसलिए सोनी धरने में शामिल होने पहुंच गए थे। यहां मंच का संचालन करते समय ब्लाक अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने उनका स्वागत किया और कहा, सोनी जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। इसलिए पहले के छह आंदोलन में शामिल नहीं हो पाए थे। मतलब कुरैशी सामान्य रूप से यह मंच संचालन के दौरान बोल रहे थे। लेकिन सोनी ने इसे अपनी सफाई में कहा। इसके साथ ही लंबे समय से माया त्रिवेदी और महेश सोनी के बीच चल रही मैदानी जंग कुछ कम हो गई है। बताया जाता है कि दोनों बीच शीत युद्ध को खत्म करने के निर्देश भोपाल से सोनी को दिए गए थे। इसके बाद सोनी यहां पहुंचे। हालांकि किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है।

Next Post

गोवर्धनधाम उद्यान मेें 51 तरह के सुगंधित पौधे रोपे 

Tue Aug 3 , 2021
उज्जैन। श्री गोवर्धनधाम रहवासी कल्याण समिति की महिला विंग द्वारा गोवर्धनधाम कॉलोनी के उद्यान में सुगंधित पौधों का रोपण किया गया। महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव ने यह आयोजन किया। इस दौरान उद्यान में अलग-अलग प्रकार के 51 पौधें रोपे गए। इस अवसर पर महिला विंग की पदाधिकारी […]