उज्जैन। शराब माफिया को राजनीतिक संरक्षण मिलने की वजह से पुलिस द्वारा नहीं पकड़ा जा रहा है। प्रदेश में जिंजर शराब पीने से लोग लगातार मर रहे हैं। सब अनजान बनकर बैठे हैं।
यह आरोप नागदा से उज्जैन आकर प्रेसवार्ता करने वाले चंबल बचाओ आंदोलन के संयोजक दिनेश दुबे ने लगाए। हालांकि वे नागदा से उज्जैन आकर क्यों प्रेसवार्ता कर रहे हैं और केवल चुनींदा राजनेताओं के खिलाफ ही क्यों आरोप लगा रहे हैं। इसका जवाब नहीं दे पाए। कुछ नेताओं के नाम पर चुप्पी साध गए।
दुबे ने आरोप लगाया कि सरकार आबकारी विभाग व ठेकों से शराब महंगी बेचकर अपना खजाना भरने पर तुला है, जिसकी सीधी मार शराब पीने वालों पर पड़ रही है। इस महंगी शराब के सस्ते विकल्प के रूप में जिंजर जहरीली शराब धडल्ले से बाजारों में बिक रही है, इसे पीकर लोग अन्धे हो रहे हैं और बेमौत मर रहे हैं।
उन्होंने कहा,सबसे पहले प्रदेश में पनप रहे नदियों में वेस्ट एसिड बोलने वाले एसिड माफियाओं पर लगाम लगाने की कड़ी कार्यवाही करें क्योंकि कई फर्टिलाईजर उद्योगों से यह एसिड माफिया फर्टिलाईजर का बेस्ट मिथाईल एल्कोहल, स्प्रिट, एसिड अपने टैंकरों में भरकर लाते हैं और अवैध शराब बनाने वालों को बेच देते हैं।