8 दिन से लाइट कटी है-25000 पूर्व में भर चुकी
उज्जैन। मध्य प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश विद्युत मंडल क्षेत्र वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यालय के घेराव के समय एसडीएम कल्याणी पांडे के समक्ष पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस नेत्री माया राजेश त्रिवेदी ने वाल्मीकि कॉलोनी घास मंडी की सब्जी बेचने वाली महिला सपना जायसवाल का मामला सामने रखा तो महिला एसडीएम के सम्मुख बिजली बिल को लेकर रोने लग गई।
महिला ने बताया कि पिछले लॉकडाउन से लेकर अभी तक वह 25000 रूपये का बिल भुगतान कर चुकी है। एमपी इलेक्ट्रिक बोर्ड वाले उसके यहां पर जो पहले 200 रूपये महीने का बिल आता था जिसका की भुगतान लॉकडाउन के पहले तक उसने बराबर किया उसके बाद उसके यहां पर रीडिंग नहीं होने के कारण 75000 का बिल पहुंचाया गया एवं उसकी लाइट काट दी 25000 का भुगतान कर लाइट चालू करवाई गई। अभी पुन: लाइट काट दी गई है एवं बिल रुपए 1 लाख 53 हजार 583 का है।
माया राजेश त्रिवेदी ने बताया कि पिछले 2 वर्ष का बिल भी 200 महीने के हिसाब से जो लगाएं तो पेनल्टी सहित 5000 से अधिक का नहीं होता। उपरोक्त महिला फुटपाथ पर सब्जी का ठेला लगाती है जो कि 1 वर्ष में 25000 भर चुकी है 8000 का पूर्व में भुगतान कर दिया और आज 1,53,583 रुपए का भुगतान कैसे करें। इसीलिए वहां आज एसडीएम कल्याणी पांडे के सम्मुख उपरोक्त महिला को खड़ा किया व बिल बताया तो वह रोने लग गई।
कल्याणी पांडे से हम सभी ने अनुरोध किया कि कृपया ऐसे मामलों पर संज्ञान लेकर बिजली कनेक्शन काटकर, डराकर अधिक बिलों का भुगतान कराने की जगह बिलो का सुधार कर आम जनता को राहत दी जाना चाहिए। साथ ही चेतावनी दी कि उपरोक्त मामले में मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिक बोर्ड ने तत्काल संज्ञान में लेकर कार्य नहीं किया तो कांग्रेस जनों को कानून हाथ में लेकर ऐसे कनेक्शन अपने हाथों से जोडऩा पड़ेगा। आपके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुजीब सुपारी वाला एवं श्रवण शर्मा भी साथ थे।