साथी छोडक़र भाग निकले, तीन दिन में आरोपी गिरफ्तार
बेरछा। ग्राम तिलावदी में गांव के बाहर खेत में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि बाइक पर जा रहे युवकों को चोर समझकर ग्रामीण ने गोली चला दी जो उनमें से एक युवक को लगी और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ग्राम तिलावदी में खेत में पड़े होने की सूचना बेरछा पुलिस को ग्राम के चौकीदार ने दी थी। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात्रि में हुई घटना का मौका मुआयजना बारिकी से करने पर पुलिस को पता चला कि पीठ पर गोली के छर्रे लगने से युवक मौत हुई है। मामले की गंभीरता का देख पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस प्रजापति, प्रभारी एसडीओपी कृष्णकांत शर्मा के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर मामले की विवेचना प्रारंभ की।
बेरछा थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया कि मृतक ज्ञानसिंह पिता निर्भयसिंह गुर्जर निवासी छापरिया था। जांच में पता चला कि घटना के वक्त उसके कुछ और दोस्त साथ थे। पुलिस पूछताछ में मृतक के साथियों ने बताया कि हम तीन बाइक पर सात लोग ग्राम आक्या होते हुए शाजापुर जा रहे थे। भूलवश हम तिलवादी मार्ग से ग्राम के समीप पहुंच गए। जहां ग्रामीण ने चोरी की शंका के चलते गोली चला दी। बाइक पर पीछे की सीट पर बैठे ज्ञानसिंह के पीठ पर गोली के छर्रे लगने से कुछ देर में उसकी मौत हो गई। एकाएक हुए इस घटनाक्रम से घबराकर सभी साथी भाग खड़े हुए।
पुलिस ने मृतक के साथियों के बयान के आधार पर हत्या के आरोपी की पहचान कर मुखबिर सक्रिय किए तथा आरोपी को उसके खेत से बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अंबाराम पिता प्रतापसिंह जाट (55) निवासी तिलवादी के पास से लाइसेंसी 12 बोर बंदूक, एक खाली टोटा व तीन भरे राउंड भी जब्त किए गए।
गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहाँ आरोपी को जेल भेज गया। टीम में थाना प्रभारी रवि भंडारी, एएसआई रामेश्वर पटेल, डीएस लकड़ा, प्रधान आरक्षक विशाल पटेल, राजेश पटेल, आरक्षक नयन यादव, सैनिक सूरजसिंह की सराहनीय भूमिका रही।