व्यापारी के घर चोरी के बाद कर लिया था बंटवारा, चार पकड़ाए

10 लाख का माल बरामद, 7 आरोपियों की तलाश

उज्जैन,अग्निपथ। ढाबला हर्दू में कारोबारी के घर करीब डेढ़ माह पहले लाखों का माल उड़ाने के बाद चोरों ने बंटवारा कर लिया था। मामले का खुलासा गुरुवार को उस समय हुआ जब चार आरोपी गिरफ्त में आए। माकड़ोन पुलिस ने उनसे 10 लाख का माल बरामद कर लिया। मामले में सात आरोपियों की तलाश है।

आगर रोड़ स्थित ढाबला हर्दू निवासी वेयर हाऊस संचालक व खाद बीज व्यापारी महेशचंद्र जायसवाल के घर से 14-15 जून की रात चोर लाखों के जेवरात व नगदी ले उड़े थे। मामले में पुलिस ने कामली खेड़ा हाल अमरदीप नगर नानाखेड़ा निवासी लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण पिता दयाराम बागरी, पंवासा के गौतम पिता सुरेश पारदी तराना के तूफान पिता जगदीश बागरी व कामली खेड़ा के ईश्वर पिता दयाराम गुर्जर को गिरफ्तार किया।

चारों ने कबूला उन्होंने सात साथियों के साथ चोरी के बाद माल का बंटवारा कर लिया था। पुलिस उनके फरार साथियों को नहीं पकड़ पाई, लेकिन चारों से करीब 15 तोला सोने व 300 ग्राम चांदी के जेवरात व चोरी में प्रयुक्त मारुति वेन एमपी 13 बीए 3141 सहित करीब 10 लाख का माल बरामद कर लिया। पुलिस चारों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

रिश्तेदार ने दी थी चोरी की दावत-थाना प्रभारी राघवेंद्र कुशवाह ने बताया चोर गिरोह सरगना लच्छू निगरानीशुदा बदमाश है। ढाबला हर्दू में उसका रिश्तेदार दिनेश रहता है। उसने जायसवाल के घर बहुत माल होना बताकर लच्छू को चोरी का कहा था। लच्छू योजनानुसार 10 दोस्तों के साथ वेन से गया। तीन लोग पीछे की खिडक़ी के सरिए तोडक़र अंदर घुसे और परिवार को घर में कैद कर गोदरेज अलमारी में रखा 45 तोला सोना और दुकान से एक लाख रुपए ले उड़े थे।

इनकी रही सराहनीय भूमिका -खुलासे में टीआई कुशवाह, सायबर सेल प्रभरी प्रतीक यादव, प्रमोद भदौरिया, एएसआई हिम्मतसिंह मेवाड़ा, शिवनाथ सिंह, प्रधान आरक्षक मनोहर जाटव, महेश जाट, कन्हैया शर्मा, प्रेम सभरवाल, प्रवीण राजपाल, आरक्षक कुलदीप, पवन, जितेंद्र निकिता, सैनिक सुनील व रितेशसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Next Post

पीएल कंपनी की 480 लाइट बंद, महीनों से अंधेरे में आमजन

Thu Aug 5 , 2021
भ्रष्टाचार किया नगर निगम और ठेकेदार ने परेशानी भुगत रहे आमजन, नगर निगम नहीं जागी तो कांग्रेस करेगी आंदोलन उज्जैन। सिंहस्थ में खरीदी गई 11330 एलईडी लाइट जिनकी संख्या को लेकर ईओडब्ल्यू को शिकायत की गई थी। ईओडब्ल्यू के द्वारा कराई गई गणना में 5 से 6000 से अधिक अभी […]