केडी पैलेस पर डूबे किशोर की शिनाख्त: मुंबई से आया था मामा के घर, मौत

डूबा

उज्जैन, अग्निपथ। केडी पैलेस पर डूबे किशोर की घटना के 8 घंटे बाद पहचान हो गई। पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किया था। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है। किशोर मुम्बई का रहने वाला था और मामा के घर आया था।

भैरवगढ़ टीआई प्रवीण पाठक ने बताया कि गुरुवार दोपहर केडी पैलेस सूर्य मंदिर के सामने पानी में बहते 16-17 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया गया था। मौके पर पहचान नहीं होने के बाद बॉडी का फोटो वाट्सएप पर वायरल किया गया था। देर रात 10 बजे के लगभग आगरनाका पर रहने वाला रफीक उल्ला और कुछ परिजन थाने पहुंचे और वायरल फोटो में मृतक को अपना भानजा हंजल पिता फारुख खान (16) निवासी वर्ली मुम्बई होना बताया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शिनाख्त कराई।

शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि हंजल कक्षा 10 वीं का छात्र था। 8 दिन पहले मामा के घर मां के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। गुरुवार को परिवार कार्यक्रम में व्यस्त था उसी दौरान घर के समीप रहने वाले 15 वर्षीय किशोर के साथ केडी पैलेस पहुंच गया था। जहां पत्थरों के बीच बहते झरनों तक पहुंचने के प्रयास में पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया था।

उसे तैरना नहीं आता था। साथ गया किशोर डरकर घर भाग आया था, जिसने कुछ नहीं बताया। देर शाम तक हंजल के नहीं आने पर उसकी तलाश शुरू की गई थी, तभी कुछ लोगों ने वायरल फोटो बताया। टीआई पाठक के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

4 दिन में हुई दो मौत

केडी पैलेस पर चार दिन में दूसरी मौत होना सामने आया है। मुम्बई के किशोर की मौत से पहले सोमवार को शाजापुर के रहने वाला राहुल आंजना की डूबने से मौत हो गई थी। वह मेडिकल कॉलेज से जीएनएम नर्सिंग का द्वितीय वर्ष का कोर्स कर रहा था। तीन दोस्तों के साथ वह पैलेस घूमने गया था। बताया जा रहा है कि केडी पैलेस पर होमगार्ड के 4 और निजी 4 तैराक तैनात रहते हंै। उसके बाद भी डूबने से मौत होने की घटना हो रही है। प्रतिवर्ष बारिश के दिनों में यहां जल स्तर बढऩे से हादसे होते हंै। बावजूद प्रशासन ने सुरक्षा के लिये चेतावनी सूचना बोर्ड नहीं लगाये हैं।

Next Post

मंगलनाथ रोड पर भट्टा मालिक की संदिग्ध मौत

Fri Aug 6 , 2021
उज्जैन,अग्निपथ। मंगलनाथ रोड स्थित ईंट भट्टे पर शुक्रवार को एक युवक की नग्न हालत में लाश मिली है। मामले में चिमनगंज पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक पीपलीनाका निवासी अजय पिता गणपतलाल प्रजापत (41) गुरुवार रात मंगलनाथ रोड स्थित अपने ईंट भट्टे पर गया था। सुबह उसका शव […]

Breaking News