गंभीर की पाइप लाइन में फि र हुआ लीकेज, टंकियां भरने का काम रुका

उज्जैन, अग्निपथ। रामघाट पर छोटे पुल के पास शुक्रवार शाम को एक बार फिर से गंभीर डेम से शहर आ रही पाईप लाइन में लीकेज हो गया है। लीकेज की वजह से हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह गया। देर रात ही गंभीर संपवैल से पंप बंद कराना पड़े। इस वजह से शहर की पानी की टंकियों को भरने का काम रूक गया।

रामघाट पर छोटे पुल के पास शुक्रवार रात करीब 8 बजे जिस जगह लीकेज हुआ है। वहीं पिछले सप्ताह भी लीकेज हो चुका है। इस वजह से 7 दिन तक शहर में पानी का सप्लाय प्रभावित हुआ था। यह लाइन गंभीर बांध से सीधे शहर में आती है और पुराने शहर की लगभग सभी पानी की टंकियों को 750 मिली मीटर की इसी लाइन से भरा जाता है।

रविवार सुबह दोबारा सप्लाय के लिए इस लाइन से पानी की टंकियों को भरने का काम चल रहा था। भेरवगढ़ए मिर्चीनालाए महेश नगर और गढक़ालिका क्षेत्र की टंकिया भरी भी जा चुकी थी। रात के वक्त इस लाइन से वृंदावनपुरा और क्षीरसागर की पानी की टंकिया भरी जा रही थीए इसी दौरान लाइन में लीकेज की वजह से इसे बंद करना पड़ा।

शनिवार को वृंदावनपुरा में अतिरिक्त सप्लाय होना थाए लाइन लीकेज के कारण यहां सप्लाय प्रभावित होगा। जल प्रदाय वृंदावन टंकी छेत्र, गढक़ालिका टंकी क्षेत्र, भेरूगढ़ मार्ग के अंतर्गत झरन कॉलोनी,महावीर नगर,जानकी नगर,रस्सी गली,गुमानदेव,हरी नगर,मोती नगर,ग्यारसी नगर,पटेल गली,अवंती कॉलोनी, दादू राम आश्रम गली, गड़ कालिका रोड इत्यादि क्षेत्र का जल प्रदाय प्रभावित होगा।

सुबह ही भरा था गड्ढा

पिछले सप्ताह लाइन का लीकेज ठीक करने के बाद लंबे वक्त तक गढ्?ढा खुला पड़ा। शुक्रवार सुबह ही बैकहो लोडर के जरिए गढ्?ढा भरने का काम किया गया था। गढ्?ढा भरने में इस्तेमाल हुए किसी बड़े पत्थर की वजह से लाइन में दोबारा लीकेज हो जाने की आशंका है। शहर में आने वाली मेन पाइप लाइन में लीकेज की सूचना के बाद पीएचई के कई अधिकारी यहां पहुंच गए थे। देर रात ही लाइन को सुधारने के लिए काम शुरू किया गया।

Next Post

Tokyo Olympics: नीरज ने खत्म किया 100 साल का सूखा, एथलेटिक्स में दिलाया पहला गोल्ड

Sat Aug 7 , 2021
टोक्यो। जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के 15वें दिन भारत के नीरज चोपड़ा आने वाला प्रतियोगिता में पहला गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। भारत को एथलेटिक्स में पहली बार ओलंपिक में गोल्ड पदक मिला है। वहीं शनिवार को स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों के […]

Breaking News