दो बदमाश मौके से फरार, जिलाबदर होने के बाद भी क्षेत्र में घूम रहा था मुख्य आरोपी
बडऩगर, अग्निपथ। कोर्ट चौराहा पर जैन रैस्टोरेंट में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर गोली चलाकर प्राणघातक हमले के आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गए हैं। बडऩगर पुलिस ने आरोपियों को उज्जैन रोड स्थित पाटीदार पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस को 6 अगस्त शाम मुखबिर से सूचना मिली की बिना नम्बर की दो मोटरसाइकल पर 6 व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे उज्जैन रोड बडऩगर स्थित पेट्रोल पंप के आसपास संदिग्ध अवस्था में रैकी कर रहे हैं। इस पर बडऩगर थाना प्रभारी मनीष मिश्र ने उप निरीक्षक सुरेन्द्र गरवाल व जितेन्द्र पाटीदार तथा सहायक उप निरीक्षक दिनेश निनामा की टीम भेजी। पाटीदार पेट्रोल पंप के आगे खेत में एक मकान के सामने बिना नम्बर की दो मोटरसाइकल दिखने पर टीम वहां पहुंची तो 6 व्यक्ति पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते पाए गए। पुलिस टीम ने मौका देखकर दबिश दी छहों आरोपी मौके से भागने लगे। पुलिस टीम के हाथ 4 आरोपी तो लग गये किन्तु 2 आरोपी मौका पाकर मोटरसाइकल से फरार हो गए। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए चारों आरोपियों कि पहचान मौके पर की गई जो थाना बडऩगर क्षेत्र के कुख्यात फरार आरोपी पाये गये। जिनके खिलाफ अपराध क्र. 624 / 2021 धारा 399, 402 भादवि 25, 27 आर्म एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
ये आए हाथ
पुलिस के हाथ लगे बदमाशों में जुबैर पिता अजीजउद्दीन शेख (26 वर्ष) निवासी तांगा चौक शाहजीलालपुरा बडऩगर, सुरेन्द्रसिंह उर्फ सोनू पिता अर्जुनसिंह राजपूत (28) निवासी खरसौद खुर्द थाना इंगोरिया, फिरोज पिता मुन्ना पठान (29) निवासी गुलाबपुरा बडऩगर, इमरान पिता अजीजउद्दीन शेख (34) निवासी तांगा चौक शाहजीलालपुरा बडऩगर है। मौके से इकबाल पिता भय्यू मुसलमान तथा भूरू पिता एहमद अली फरार हो गया। पुलिस को आरोपी जुबैर से एक देशी पिस्टल तथा दो राउंड, आरोपी सोनू दरबार से एक देशी कट्टा, आरोपी इमरान से एक खटकेदार चाकू तथा बिना नंबर की मोटरसाइकल व आरोपी फिरोज से एक लोहे कि रॉड व मिर्ची पावडर बरामद किया गया।
हिस्ट्रीशिटर है आरोपी
गिरफ्तार आरोपी इमरान थाना बडऩगर क्षेत्र का कुख्यात आरोपी है। जिसे पिछले साल जिला दण्डाधिकारी उज्जैन ने एक वर्ष के लिए जिला बदर किया था। अवधि पुरी होने में अभी एक माह शेष है इस संबंध में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत भी आरोपी इमरान के विरुद्ध प्रकरण पंजीबध्द किया जा रहा है। जुबैर के खिलाफ बडऩगर थाने में 10 प्रकरण पंजीबद्ध है। जुबैर क्षेत्र में लूट के दो प्रकरणों में फरार था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने 2 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। सोनू दरबार के विरुद्ध थाना इंगोरिया में 3 तथा थाना बडऩगर थाने में 2 प्रकरण दर्ज हैं। वहीं फिरोज पर थाना बडऩगर में 3 अपराध पंजीबद्ध है।
11 दिन पहले कोर्ट चौराहे पर किया था प्राणघातक हमला
गौरतलब है कि 27 जुलाई को कोर्ट चौराहा स्थित जैन रेस्टोरेंट पर कोर्ट पेशी पर आए आजमउद्दीन पर जुबैर, सोनू दरबार, इमरान व लाला ने कट्टे से गोली चलाकर और चाकू से जान लेवा हमला किया था। उक्त प्रकरण के बाद से आरोपीगण फरार थे। जिनपर पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा 5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
फरारी में रुपयों की जरूरत होने पर डकैती की योजना
फरारी के दौरान पैसे कि आवश्यकता होने से इन लोगों के द्वारा पाटीदार पेट्रोल पंप पर डकैती डालने कि योजना बनाई गई थी। और योजना के तहत ये वारदातों को अंजाम देते। किन्तु थाना बडऩगर पुलिस द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरुप घटना के पूर्व ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी बडऩगर मनीष मिश्र सहित उनि सुरेन्द्र गरवाल, उनि जितेन्द्र पाटीदार, सउनि दिनेश निनामा, सउनि शैतान सिंह डिंडोर, सउनि भूरिया मोहरे, प्रधान आरक्षक आत्माराम परमार, प्रभुलाल मुणिया, आरक्षक नितेश गायकवार, विजय जाट, रुपेश पर्ले, प्रदीप नागर, मंदीप बामनिया, गिरधारी कनेल की भूमिका रही।