शहर और गांवों की समस्याों को लेकर शिवसेना ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बडऩगर, अग्निपथ। तहसील की जन समस्याओं को लेकर शिवसेना ने अनुविभागीय अधिकारी निधि सिंह को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की लंबे समय से मौजूद समस्याओं को हल करने की मांग की गई।

कोर्ट चौराहे पर दिये गये ज्ञापन का वाचन करते हुए मालवा प्रांत अध्यक्ष प्रभात पुरानिया ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न मूलभूत समस्याओं व ग्रामीण इलाकों की समस्याओं से अवगत कराया। वार्ड 18 दौराया कॉलोनी में विगत 15 वर्षों से पानी व स्ट्रीट लाइट की समस्या, वार्ड 07 शिक्षक कॉलोनी- शनि मंदिर रोड 5 सालों से मंजूर होने के बावजूद आज तक नहीं बनने, नगर के अधिकांश सीसीटीवी कैमरे व स्ट्रीट लाइट बंद होने, निरंतर दवाइयों का छिडक़ाव न होने, अंचलों के अधिकांश ग्रामों में कीचड़ की समस्या से निजात दिलाने, पीरझलार मुख्य स्टेशन मार्ग, राम मंदिर मार्ग, बालोदा लक्खा मुख्य मार्ग को कीचड़ और गंदगी मुक्त करने, ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर सडक़ों को शीघ्र ठीक करने, रुके हुए निर्माण कार्य प्रारम्भ करने, फोती नामांतरण व नामांतरण कार्य शीघ्र किये जाने, डूब प्रभावित क्षेत्रों के रहवासियों की उचित आवास व्यवस्था की जाने , लॉकडाउन से प्रभावित परिवारों की सहायता की जाने, शासन के कार्य में भ्रष्टाचार करने वाले भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाने की मांग ज्ञापन में की है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए नहीं तो शिवसेना के बैनर तले उग्र आंदोलन किया जावेगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल जोशी, जिला महामंत्री रजत जायसवाल, युवा सेना ग्रामीण जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर चौधरी, नगर अध्यक्ष दिनेश सुजेरा, तहसील संगठन प्रमुख राम यादव, किसान तहसील प्रमुख श्याम जादव, महिला सेना नगर प्रमुख सुनीता भाटी, नगर उपाध्यक्ष आयुष चौरसिया, नगर उपाध्यक्ष संतोष बघेरवाल, नगर महासचिव लवेश पोरवाल, नगर उपाध्यक्ष गोपाल जोशी, नगर प्रचार प्रमुख मोहितसिंह सोलंकी सहित समस्त शिवसैनिक उपस्थित थे।

Next Post

कानड़ के पत्रकार को झूठे केस में फंसाने वालों पर हो कार्रवाई

Sat Aug 7 , 2021
पत्रकारों ने एसपी को ज्ञापन देकर की मांग आगर मालवा, अग्निपथ। कानड़ के पत्रकार को कथित झूठे केस में फंसाने और मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही निष्पक्ष जांच के लिए थाना प्रभारी और एसआई को हटाया जाए। यह मांग स्थानीय पत्रकारों ने […]