राठौर समाज ट्रस्ट आज करेगा माही पहलवान का सम्मान

उज्जैन। विश्व महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली बिटिया हंसाबेन राठौर (माही पहलवान) का राठौर समाज ट्रस्ट रविवार को सम्मान करेगा। इनके सम्मान पर सुंदरकांड का आयोजन भी किया जायेगा।

संभागीय युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राहुल राठौर एवं ट्रस्टी गोपाल राठौर ने बताया कि देपालपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी शंकरलाल राठौर दादू की पौत्री एवं अनिल राठौर पहलवान की पुत्री हंसा बेन राठौर माही पहलवान ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 57 किलो वजन में भारत का प्रतिनिधित्व किया ।

कुश्ती में माही ने राठौर समाज का नाम गौरवान्वित किया है। माही कम उम्र की महिला पहलवान है और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। आपने बताया कि माही को बल मिले इस हेतु हनुमान जी का गुणगान करने के लिए सुंदरकांड का आयोजन दोपहर 12.30 बजे से प्रारंभ होगा। शाम चार बजे माही का सम्मान राठौर समाज धर्मशाला कार्तिक चौक उज्जैन पर किया जायेगा। इस अवसर पर गायक आकाश राठौर बहादुरगंज उज्जैन देशभक्ति गीत से समा बंधेंगे।

Next Post

766 राशन दुकानों पर मना अन्न उत्सव

Sat Aug 7 , 2021
उज्जैन। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले की 766 दुकानों पर शनिवार को अन्न उत्सव मनाया गया। इस दौरान प्रतिकात्मक रूप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े हितग्राहियों को 10-10 किलो राशन का वितरण किया गया। उज्जैन शहर में मुख्य कार्यक्रम सद्भावना प्राथमिक उपभोक्ता भंडार पटेलनगर में आयोजित […]

Breaking News