हमलावरों की संख्या हुई सात, एक नाबालिग
उज्जैन, अग्निपथ। निगम ठेकेदार पर हमला करने वाले दो बदमाश शनिवार को गिरफ्तार कर लिये गये। जिनके पूर्व में आपराधिक रिकार्ड होना सामने आये हैं। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
माधवनगर थाने के एसआई महेन्द्र मकाश्रे ने बताया कि नगर निगम ने सूअर पकडऩे का ठेका अमित डागर को दिया है। गुरुवार को वाल्मीकि कालोनी से सूअर पकडऩे के दौरान ठेकेदार लौट रहा था, उसी दौरान सेठी बिल्डिंग चौराहा पर सूअर पालकों ने उसे घेर लिया था और जानलेवा हमला कर सुअरों को छुड़ाकर ले गये थे। हमलावरों ने दो वाहन भी फोड़ दिये थे।
ठेकेदार की शिकायत पर पांच नामजद ठाकुर बौरासी, कुंद्रू, सन्नी, मछी और दीपक बौरासी के खिलाफ प्राणघातक हमले की धारा में प्रकरण दर्ज किया था। दो हमलावर कुंद्रू और सन्नी निवासी पंचमपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
पूछताछ में 2 हमलावर जग्गू और अर्पित के नाम सामने आये हंै। जिन्हें आरोपी बना लिया गया है। एक नाबालिग भी हमले में शामिल था। जिसे शुक्रवार देर रात हिरासत में ले लिया गया है। पांच की तलाश जारी है। गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड सामने आये हैं। एक पूर्व में भी प्राणघातक हमले का आरोपी रह चुका है। एसआई मकाश्रे के अनुसार मामले में आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है।