शंकरपुर से पकड़ा गया नकली डीजल का कारखाना

6 हजार लीटर नकली डीजल, केमिकल जब्त

उज्जैन, अग्निपथ। आपूर्ति विभाग के अमले ने रविवार शाम शंकरपुर इलाके में संचालित हो रहे नकली डीजल के एक कारखाने पर छापामार कार्रवाई की है। इस कारखाने से 6 हजार लीटर नकली डीजल और बड़ी मात्रा में केमिकल जब्त किया गया है। इस कारोबार में संलिप्त दो लोगों के नाम सामने आए हैं।

रविवार शाम आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि आगररोड पर चक कमेड़ गांव में कुछ लोग नकली डीजल के कारोबार में संलिप्त है। जिला आपूर्ति अधिकारी मोहन मारू की अगुवाई वाली टीम ने चक कमेड़ के खुशी सर्विसिंग सेंटर पर छापामार कार्रवाई की। यहां कृष्णा हारोड़ नामक शख्स एक वाहन में केमिकल से भरे कुछ ड्रम लोड करवा रहा था।

जांच करने पर पाया गया कि ये केमिकल नकली डीजल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। जांच के दौरान पता चला कि खुशी सर्विसिंग सेंटर पर नकली डीजल के ड्रम शंकरपुर की लक्ष्मी आइल फेक्ट्री से लाए गए है। आपूर्ति विभाग के दल ने शंकरपुर में इस फैक्ट्री पर भी छापा मारा। यहां से ड्रमों में रखा हुआ 6 हजार लीटर तैयार नकली डीजल बरामद किया गया है। इसके अलावा यहां से बड़ी मात्रा में पॉम आईल, थिनर, सोडियम हाइड्रोक्लोराईड, पैराफिन साल्वेंट आदि जब्त किया गया है।

इस कारखाने में पॉम आइल को गर्म कर केमिकल के साथ उसे प्रोसेस करने के बाद नकली डीजल तैयार किया जाता था। इस डीजल को खुशी सर्विसिंग सेंटर जैसी फर्म के माध्यम से बाजार में खपाया जाता था। फैक्ट्री का संचालन किसी शिवराज गुर्जर नामक शख्स द्वारा किया जाता है। जिला आपूर्ति अधिकारी मोहन मारू के मुताबिक शिवराज गुर्जर और कृष्णा हारोड़ के नाम सामने आए है, कारोबार में संलिप्त ओर भी लोगों के संबंध में जांच की जा रही है।

Next Post

हरियाली अमावस्या पर कुंभ-सा नजारा

Sun Aug 8 , 2021
महाकाल दर्शन के लिए वीआईपी गेट पर धक्का-मुक्की, वीआईपी की कारें महाकाल प्रवचन हाल तक पहुंचीं उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में तीसरे रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम प्रवेश द्वार पर भगवान महाकाल के दर्शन को पहुंचे। ऐसा लग रहा था मानो कुंभ मेला देखने के लिए […]