इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा -‘वक्त आने पर चला देंगे’

‘डी’ कंपनी सदस्य को रासुका में जेल भेजा, दहशत फैलाने के लिए डालता है पोस्ट

उज्जैन, अग्निपथ। नयापुरा के आदतन बदमाश को जीवाजीगंज पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर रासुका में जेल भेजा है। आरोपी दुर्लभ कश्यप गैंग (डी कंपनी) का सदस्य है और उसने हाल ही में सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो डालकर पोस्ट लिखी थी कि वक्त आने पर चला देंगे।

नयापुरा निवासी चयन उर्फ हितेश पिता राजकुमार जैन (20) पर दो जानलेवा हमले सहित करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं। दुर्लभ गैंग का चयन लोगों में दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर चाकू, रिवाल्वर, रायफल के साथ फोटो पोस्ट कर दहशत भरी पोस्ट डालता रहता है। हाल ही में उसने पिस्टल के साथ फोटो डालकर स्टेटस डाला कि वक्त आने पर चला भी देंगे । जानकारी मिलने पर टीआई गगन बादल ने उसे रविवार को गिरफ्त में लेकर अपराधिक रिकार्ड देख रासुका की कार्रवाई कर दी। कलेक्टर ने उसे तीन माह के लिए जेल भेज दिया।

डी कंपनी और केकेसी पर शिकंजा

जीवाजीगंज क्षेत्र में डी याने दुर्लभ कश्यप गैंग और विरोध में केकेसी गैंग सक्रिय है। जानकारी के बाद टीआई बादल ने इसके सभी सदस्यों का रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया। टीआई बादल ने बताया कि दोनों गिरोह के एक दर्जन बदमाशों पर जिलाबदर की तैयारी की जा रही है।

प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के उल्लंघन पर जेल

टीआई बादल के अनुसार क्षेत्र के करीब 100 बदमाशों पर धारा 110 और 150 लोगों पर धारा 107,116 की कार्रवाई कर दी है। इन बाउंड ओवर अवधि का उल्लंघन कर अपराध करने वालों पर धारा 122 का केस दर्ज करेंगे, जिससे वह प्रतिबंधात्मक अवधि तक जेल में रहेंगे।

28 को किया तड़ीपार

कलेक्टर आशीष सिंह ने आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए जिले के 28 बदमाशों को रविवार शाम एक वर्ष के लिये जिलाबदर कर दिया। तड़ीपार किये गये बदमाशों में खाराकुंआ क्षेत्र का सईद उर्फ चितरा पिता जमील अहमद, अमजद पिता मोहम्मद युसूफ हेला, महाकाल थाना क्षेत्र का शकील पिता गुल्लू खान, अजय मुक्शा पिता कांतिलाल, इमरान पिता भुरू खां, सोहेल पिता मोहम्मद अनवर, अकबर पिता अब्दुल हमीद उर्फ पप्पू खान, मसूद उर्फ बच्चा पिता मकसूद, मसूद अहमद उर्फ चकवा पिता शमीम अहमद, सिद्दिकी पिता जफर इकबाल नागौरी, आशुतोष उर्फ आशु पिता लक्ष्मीनारायण, इरफान उर्फ मौलाना पिता भुरू भिश्ती खान, ईश्वर पिता तेजराम कहार, देवास गेट थाना क्षेत्र निवासी रितिक बडग़ोलिया पिता हरफुल, मनीष पिता लक्ष्मण राय, गौरव उर्फ अन्ना पिता सुंदरलाल यादव, अशोक पिता कल्याण यादव, नीलगंगा क्षेत्र का विशाल पिता सुरेन्द्र पंवार, चिमनगंज मण्डी क्षेत्र का चंचल उर्फ चवन्नी पिता बद्रीलाल, नरवर थाना क्षेत्र का जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता रामचंद्र, राकेश पिता रामचंद्र नायक, नागदा थाना क्षेत्र का मलंग उर्फ मंगल, विक्की उर्फ विकास पिता रामचंद्र परमार, सोनू बारीक उर्फ नरेन्द्र सिंह पिता धनसिंह राजपूत, करण पिता सेवाराम, भाटपचलाना का गुड्डू उर्फ रतनलाल, महिदपुर थाना क्षेत्र का ताहिर उर्फ कोता पिता मुकिम मौलाना, घट्टिया थाना क्षेत्र का विकास पिता पुरुषोत्तम राठौर है। इन्हें एक वर्ष के लिये तड़ीपार किया गया है।

Next Post

शंकरपुर से पकड़ा गया नकली डीजल का कारखाना

Sun Aug 8 , 2021
6 हजार लीटर नकली डीजल, केमिकल जब्त उज्जैन, अग्निपथ। आपूर्ति विभाग के अमले ने रविवार शाम शंकरपुर इलाके में संचालित हो रहे नकली डीजल के एक कारखाने पर छापामार कार्रवाई की है। इस कारखाने से 6 हजार लीटर नकली डीजल और बड़ी मात्रा में केमिकल जब्त किया गया है। इस […]