10 घंटे में तीन युवक शिप्रा में डूबे, दो हादसों के बाद भी नहीं चेता प्रशासन

डूबा

यूपी व इंदौर का दर्शनार्थी रामघाट व नानाखेड़ा के युवक की मंगलनाथ घाट पर मौत

उज्जैन,अग्निपथ। शिप्रा नदी के दो घाट पर रविवार को फिर 10 घंटे में तीन की डूबने से मौत हो गई। सुबह रामघाट पर हादसे का शिकार हुए दो दर्शनार्थी यूपी व इंदौर के थे, जबकि शाम को नानाखेड़ा का युवक मंगलनाथ पर डूबा है। हालांकि तैराकों ने दो युवकों को बचाया भी है, लेकिन श्रावण में बढ़ते श्रद्धालु और लगातार दुर्घटनाओं के बाद भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं होने से जिम्मेदारों की कार्यशैली पर प्रश्न खड़े हो रहे है।

सूरत निवासी रवि पिता शिव शंकर गुप्ता (22) अपने भाई सहित 10 लोगों के साथ रविवार सुबह महाकाल दर्शन के लिए आया था। हरियाली अमावस्या का पर्व स्नान होने से सभी दर्शन से पहले सुबह 9 बजे सिद्ध आश्रम घाट पर पहुंचे। जानकारी के अभाव में रवि, विष्णु यादव व व्यास मिश्रा गहराई में चले गए और डूबने लगे। उन्हे डूबते देख साथियों ने बाहर निकलकर शोर मचाया तो वहा खड़े तैराकों ने नदी में कूदकर यादव व मिश्रा को बचा लिया। इस दौरान रवि डूब गया। गोताखोरों ने उसे निकाला। मामले में महाकाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव उसके भाई को सौंप दिया।

सर्वविदित है श्रावण मास में हरियाली अमावस्या का पर्व स्नान होने से नदी पर भीड़ बढऩा तय था। बावजूद प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। यहीं वजह है कि सप्ताह में यह तीसरी घटना हुई है।

तीन घंटे बाद इंदौर के युवक की जान गई

रवि की मौत के कारण घाट पर हडक़ंप मच गया था। अफरा-तफरी होने की जानकारी जिम्मेदारों को भी मिल गई थी। बावजूद उन्होंने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किया। नतीजतन दर्शन से पहले रामघाट पर नहाने पहुंचा इंदौर स्थित चंदननगर निवासी ब्रजेश पिता अशोक विश्वकर्मा (18)भी अनजाने में गहराई में जाकर जान गवां बैठा। गोताखोरों द्वारा उसे निकालने के बाद पुलिस ने उसका शव भी पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज मर्ग कायम कर लिया।

सीएसपी ने दिखाई सहृदयता

हादसे की सूचना पर सीएसपी पल्लवी शुक्ला मौके पर पहुंच गई। तैराकों द्वारा रवि को बाहर निकालते ही उसके भाई ने पेट से पानी निकालने का प्रयास कर एंबुलेंस की गुहार लगाई। सीएसपी शुक्ला ने सेट पर एंबुलेंस भेजने का कहा। करीब 20 मिनट तक एंबुलेंस नहीं आने पर अपनी गाड़ी से शव अस्पताल ले जाने का कहा। इसी दौरान ऑटो आने पर उसमे शव रखकर भेजा। रवि के भाई ने बताया वह यूपी के निवासी हैं और सूरत में मजदूरी करते हैं।

पैर धोते वक्त फिसला

चिमनगंज थाना एसआई रवींद्र कटारे ने बताया नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित हाईराइज बिल्डिंग के पीछे रहने वाला रवि पिता सुरेश मालवीय (33) रविवार शाम करीब मंगलनाथ घाट पर हाथ पैर धोने गया। इसी दौरान काई से फिसलने पर वह नदी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

नाले में बहे वृद्ध का शव मिला

राघवी स्थित ग्राम खेड़ल निवासी जग्गनाथ पिता नरवाजी (65)6 अगस्त को खेत पर जाते समय नाला पूर होने के कारण पुलिया पार करते समय बह गया था। शनिवार शाम उसका शव मिल गया। टीआई रोहित पटेल ने बताया की मामले में मर्ग कायम किया है।

ऐसे हो सुरक्षा इंतजाम

  • पर्वो पर तय जगह पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा और एंबूलेंस रखना चाहिए।
  • गहरे स्थानों को चिन्हित करने के लिए चेन या रस्सी बांधना चाहिए।
  • घाटों पर श्रद्वालुओं को सचेत करने के लिए सूचना बोर्ड लगाना चाहिए।
  • सभी घाटों पर ज्यादा संख्या में गोताखोरों को तैनात करना चाहिए।
  • आपात काल के लिए एक मार्ग भीड़ से मुक्त रखना चाहिए।
  • घाटों से काई और नदी में से गाद निकालना चाहिए।

Next Post

टेबलेट में आ रही थी तकनीकी समस्याएं एएनएम ने स्वास्थ्य विभाग को वापस किये

Sun Aug 8 , 2021
4 अगस्त को ज्ञापन सौंपकर शासन के समक्ष रखी थी समस्या, हल नहीं निकलने पर एनबीएसके के आव्हान पर उठाया कदम उज्जैन। तकनीकी समस्याएं आने के कारण एएनएम ने स्वास्थ्य विभाग को अनमोल टेबलेट वापस कर दिये। बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने 4 अगस्त को ज्ञापन सौंपकर शासन के समक्ष […]
AnM Tablet vapas