4 अगस्त को ज्ञापन सौंपकर शासन के समक्ष रखी थी समस्या, हल नहीं निकलने पर एनबीएसके के आव्हान पर उठाया कदम
उज्जैन। तकनीकी समस्याएं आने के कारण एएनएम ने स्वास्थ्य विभाग को अनमोल टेबलेट वापस कर दिये। बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने 4 अगस्त को ज्ञापन सौंपकर शासन के समक्ष अपनी समस्या रखी थी जिसका हल नहीं निकलने पर एनबीएसके के आव्हान पर उक्त कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा।
बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश स्तरीय आव्हान पर सीएचसी इंगोरिया ब्लॉक बडऩगर में एएनएम ने बीएमओ डॉ. प्रमोद अर्गल व बीपीएम किरण मंडलोई को शासन द्वारा दिये गये अनमोल टेबलेट को कार्यकारी संभागीय अध्यक्ष एमआर मंसूरी व बलॉक अध्यक्ष हमीद खान की विशेष उपस्थिति में वापस कर दिये गये।
इन्हें टेबलेट वापस करते हुए एएनएम सावित्री बोरासी, रेखा साखला, लक्ष्मी कांत मेहता, रूक्मणी खेर ने बताया वे अनमोल नामक सॉफ्टवेयर में इस टेबलेट के जरिये सारे कार्य करती है किंतु उसमें तकनीकी समस्याएं आ रही है और इस संबंध में संगठन के द्वारा बुधवार 4 अगस्त को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था उसके बाद समस्या का निदान नहीं होने पर संघ के आव्हान पर शनिवार को टेबलेट अपने-अपने अस्पतालों में वापस कर दिये।
इसी प्रकार घट्टिया ब्लॉक में जिला अध्यक्ष एसपी अहिरवार व नुरजमा खान के नेतृत्व में तराना ब्लॉक में जिला सचिव परमानंद कटारिया व ताज मोहम्मद के नेतृत्व में नागदा खाचरौद के ब्लॉक में बीएल सोनी व नवीन पांडे के नेतृत्व में महिदपुर ब्लॉक में प्रदेश संगठन महामंत्री शकुंतला कौशल व मो. सलीम मंसूरी के नेतृत्व में टेबलेट वापस किये गये।
उज्जैन में कार्यकारी जिलाध्यक्ष माया योगी, संभागीय सहसचिव नीलम डोंगरे व संभागीय संगठन मंत्री ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में वापस किये। कार्यकारी संभागीय अध्यक्ष एमआर मंसूरी, जिला अध्यक्ष एसपी अहिरवार, जिला सचिव परमानंद कटारिया, प्रदेश संगठन मंत्री शकुंतला कौशल, संभागीय संगठन मंत्री ओमप्रकाश यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष माया योगी, संभागीय सहसचिव नीलम डोंगरे के सहयोग से अनमोल टेबलेट जमा किये गये।