उज्जैन। मेघवाल समाज संघ द्वारा समाजसेवी गौरीशंकर सूर्यवंशी के खिलाफ दर्ज हुए प्रकरण को वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर के प्रतिनिधि को सौंपा है।
आगर जिले के कानड़ में रहने वाले गौरीशंकर सूर्यवंशी के खिलाफ कानड़ थाने में 22 जून को अपराध दर्ज किया गया था। मेघवाल समाज संघ के जिला ईकाई के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आगर जिले के कानड़ में निवास करने वाले गौरीशंकर सूर्यवंशी मेघवाल समाज संघ के मध्यप्रदेश के सचिव हैं।
22 जून को वे अपने परिचित कुंडलाखेड़ा गांव में रहने वाले प्रभुलाल बैगाना के साथ कानड़ थाने पर पहुंचे थे। प्रभुलाल की पुत्री को गोवर्धनसिंह सोंधिया नामक शख्स भगा ले गया था। इसी की शिकायत करने यह लोग थाने पर गए थे।
थाने पर आपसी कहासुनी के दौरान सब इंस्पेक्टर दिलीप कटारे ने गौरीशंकर सूर्यवंशी के साथ मारपीट की, उन्हें रातभर थाने में रखा गया और उनके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया गया।
मेघवाल समाज के प्रांतीय महासचिव रमेशचंद्र कलेसरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की गई है। जिन्होंने गौरीशंकर सूर्यवंशी के साथ मारपीट की है।