जिले के पटवारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

ग्रेड पे 2800 करने व वेतन विसंगति की मांग को लेकर करेंगे शक्ति प्रदर्शन

उज्जैन। म.प्र.पटवारी संघ के आव्हान पर जिला पटवारी संघ उज्जैन के बैनर तले 10 अगस्त से जिले भर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे है और 10 अगस्त को पटवारी अपने बस्ते तहसीलदार को जमा कर शक्ति प्रदर्शन में जुटेंगे।

जिला अध्यक्ष भगवानसिंह यादव व मीडिया प्रभारी भगवतीप्रसाद शर्मा के अनुसार 22 जून से जारी पटवारियों का चरणबद्ध आंदोलन 60 दिवस पूर्ण कर 10 अगस्त को 61वें दिवस में प्रवेश कर जायेगा। इस दौरान विभिन्न प्रकार से विरोध प्रदर्शन करने, ज्ञापन देने के बावजूद पटवारियों की ग्रेड पे 2800 रूपये नहीं की गई है और वेतन विसंगति दूर नहीं की गई है। जबकि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने वर्ष 2007 में व वर्ष 2019 में राजस्व मंत्री ने इस विसंगति को दूर करने, वेतनवृद्धि करने व 2800 ग्रेड पे करने का आश्वासन दिया था लेकिन घोषणा के ठोस परिणाम 2 वर्ष बाद भी नहीं मिले है और आंदोलन के बावजूद परिणाम न मिलने से हताश, निराश एवं आक्रोशित पटवारी अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर जाकर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे। जिसमें समस्त शासकीय कार्यों का बहिष्कार भी पटवारियों द्वारा किया जायेगा।

बिजली कर्मचारी व इंजीनियर आज करेंगे कार्य बहिष्कार

उज्जैन। बिजली कर्मचारियों/अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस एन्ड इंजीनियर्स (एनसीसीओईई) के आह्वान पर देश भर के 15 लाख बिजली कर्मचारी व इंजीनियर द्वारा आज एक दिवसीय संपूर्ण कार्य बहिष्कर कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस एन्ड इंजीनियर्स (एनसीसीओईई) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि बिजली क़ानून में व्यापक बदलाव वाले इस बिल को जल्दबाजी में पारित करने के बजाये इसे संसद की बिजली मामलों की स्टैंडिंग कमेटी को भेजा जाना चाहिए और कमेटी के सामने बिजली उपभोक्ताओं और बिजली कर्मियों को अपने विचार रखने का पूरा अवसर दिया जाना चाहिए।

इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 में उत्पादन का लाइसेन्स समाप्त कर बड़े पैमाने पर बिजली उत्पादन का निजीकरण किया गया, जिसके परिणाम स्वरुप देश की जनता को निजी घरानों से बहुत महंगी बिजली की मार झेलनी पड़ रही है।

Next Post

विधानसभा में गूंजेगा कम मुआवजा देने का मामला

Mon Aug 9 , 2021
विधायक रामलाल ने किसानों की समस्या के लिए विधानसभा में लगाए प्रश्न उज्जैन। आज से शुरू हुई विधानसभा में घट्टिया से कांग्रेस विधायक रामलाल ने किसानों से जुड़े दो प्रश्नों को लगाकर सरकार का ध्यान समस्या निराकरण के लिए आर्कषित किया। इसमें एक मामले देवास से बदनावर के बीच बनने […]