विधानसभा में गूंजेगा कम मुआवजा देने का मामला

विधायक रामलाल ने किसानों की समस्या के लिए विधानसभा में लगाए प्रश्न

उज्जैन। आज से शुरू हुई विधानसभा में घट्टिया से कांग्रेस विधायक रामलाल ने किसानों से जुड़े दो प्रश्नों को लगाकर सरकार का ध्यान समस्या निराकरण के लिए आर्कषित किया। इसमें एक मामले देवास से बदनावर के बीच बनने वाली फोरलेन के लिए जमीन लेने के बाद भी मुआवजा नहीं देने का है।

MLA ramlal Malviya
घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय

विधायक ने विधानसभा में प्रश्न उठाया है कि देवास से बदनावार के बीच फोर लेन बन रहा है। गावक कंट्रक्शन कंपनी ने इस्माइल, गंगाराम, जुझार, शिवमंगल समेत कई किसानों की जमीन पक्के निर्माण के लिए ली थी। परन्तु उन्हें कम मुआवजा दिया है। ज्यादा जमीन लेने की शिकायत किसानों द्वाारा की गई है। परन्तु अफसर इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। कंपनी की वजह से किसानों में आक्रोश है। तत्काल ही किसानों की समस्या का निराकरण किया जाएगा।

किसानों को बीज और खाद देने वाली संस्था को नहीं मिला भुगतान

विधायक रामलाल मालवीय ने विधानसभा में किसानों से जुड़ी संस्था की समस्या को उठाया है। इसमें बताया गया कि फरवरी -मार्च 2012 में किसानों को नेफेड, एनएससी और बीज निगम जैसी सहकारी संस्थाओं ने बीज, खाद और कल्चर दिया था। इसकी राशि केंद्र सरकार से प्रदेश सरकार को मिल चुकी है। परन्तु राज्य सरकार इन सहकारी संस्थाओं को उनका बकाया भुगतान नहीं कर रही है। इस वजह से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। तत्काल ही समस्या का निराकरण सरकार के स्तर पर किया जाना चाहिए।

Next Post

उमा महेश के मुखारविंद नहीं निकाला,परंपरा तोड़ी: त्रिवेदी

Mon Aug 9 , 2021
उज्जैन। बाबा महाकाल की तीसरी सवारी में चंद्रमौलेश्वर मन महेश के साथ साथ आज उमा महेश के मुखारविंद का नगर भ्रमण था परंतु प्रशासन और शासन ने कोरोना के नाम पर उमा महेश के मुखारविंद को नहीं निकाल कर हमारी धर्म संस्कृति की प्राचीन परंपरा पर कुठाराघात किया है। उक्त […]