उज्जैन, अग्निपथ। बाबा महाकाल की सवारी में सोमवार को एक बार फिर बदमाशों ने श्रद्धालुओं की जेब पर हाथ साफ किया है। पिछले दो सोमवार को भी आस्था की भीड़ में बदमाशों ने दर्जनों श्रद्धालुओं के साथ वारदात की थी।
सावन मास का तीसरा सोमवार होने पर बाबा महाकाल के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु धार्मिक नगरी में आये थे। सुबह मंदिर में दर्शन के लिये पहुंच रहे भक्तों की भीड़ में बदमाश पहुंच गये और एक दर्शन मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर परिसर से लेकर आसपास बदमाश सक्रिय थे। मोबाइल के साथ बदमाशों ने पर्स भी उड़ाये हंै।
12 से 15 श्रद्धालु अपने साथ हुई वारदात की शिकायत लेकर महाकाल थाने पहुंचे थे, पुलिस ने सभी से शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया है। शाम को सवारी के दौरान भी कुछ वारदातें होना सामने आयी हंै।
इस बीच पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया, लेकिन उनसे मोबाइल पर्स बरामद नहीं हो सके। पहली सवारी के दौरान भी डेढ़ दर्जन से अधिक मोबाइल और पर्स चोरी के मामले थाने पहुंचे थे, दूसरी सवारी में कम मामले सामने आये थे, लेकिन तीसरे सोमवार को फिर से वारदात का ग्राफ बढ़ा है।
गौरतलब हो कि आस्था की भीड़ में बाहर से बदमाशों की गैंग आती है, गैंग में शामिल सदस्य पर्स, मोबाइल उड़ाने के बाद अपने दूसरे साथी को दे देती है, जो भीड़ के बीच से निकल जाते हैं। जिसके चलते संदेह के आधार पर पकड़ाने वाले से कुछ नहीं मिल पाता है। वह बाहर से आते हैं और खुद को श्रद्धालु होना बताते हैं। जिसके चलते पुलिस को उन्हें छोडऩा पड़ता है।