कलेक्टर ने 13 शर्तों के साथ चुनाव कराने की अनुमति प्रदान की
उज्जैन, अग्निपथ। अनाज तिलहन संघ के चुनाव 18 अगस्त को ही होंगे। कलेक्टर से अनुमति मिलने के बाद चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आज से फार्म मिलने लगेंगे। चुनाव अधिकारी प्रदीप बदनोरे ने बताया कि कलेक्टर ने 13 शर्तों का पालन करते हुए चुनाव कराने की अनुमति प्रदान कर दी है।
सोमवार सुबह चुनाव कराने की अनुमति मिली थी। उसके बाद चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया। इसके तहत मंगलवार से नामांकन फार्म मिलने लगेंगे। जो 12 अगस्त तक जमा कराए जा सकेंगे। 12 अगस्त को ही नामांकन फार्म की जांच कर ली जाएगी। 13 को नाम वापसी होगी। इसी दिन फायनल सूची जारी हो जाएगी।
बदनोरे ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। 18 अगस्त को 531 सदस्य मतदान करेंगे। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इसके अगले दिन मतगणना होगी। चंूकि सभी सदस्य मतदान की वजह से थक चुके होंगे। इसलिए अगले दिन 19 अगस्त को मतगणना की जाएगी। इसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
21 को पदाधिकारियों को टीम घोषित हो जाएगी। कलेक्टर की अनुमति के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया के दौरान 20 से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं हो सकेंगे। इस दौरान सभी को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। चुनाव के दौरान प्रत्येक व्यक्ति 6 फुट याने दो गज की दूरी रखेगा। चुनाव प्रक्रिया में वे ही कर्मचारी शामिल हो सकेंगे जिनका टीकाकरण हो चुका होगा।
तीन गुट हैं मंडी में
अनाज तिलहन संघ के चुनाव को लेकर इस समय तीन गुट चुनाव लडऩे के लिए दावा कर रहे हैं। महामंगल नाम से नया गुट बना है। वहीं सदभावना और विकास पैनल पहले से ही चुनाव लड़ते आ रहे हैं। इस बार चौथा गुट वरिष्ठ सदस्यों का भी हो सकता है। इसके लिए वरिष्ठ सदस्यों के बीच सलाह-मशविरा चल रहा है। हालांकि अभी तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है। परन्तु माना जा रहा है। इस बार वरिष्ठों के चुनाव मैदान में आने मुकाबला कड़ा हो जाएगा। पिछले साल मुकेश हरभजनका और निमेष अग्रवाल गुट के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था।